तलाशी के बाद पंचनामा बना, देर शाम टीम यहां से निकली
सौरभ के घर पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल जटोरिया, असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर आशुतोष वर्मा व अनुभव वर्मा के अलावा दो गवाह समेत दस लोगों की टीम थी। इनके साथ सीआरपीएफ के चार जवान पहुंचे थे। वहीं चेतन के घर पर सात लोगों की टीम ने तलाशी ली। शाम को कार्रवाई पूरी होने के बाद पंचनामा सौंपकर टीम गेट के अंदर से ही कार में बैठकर निकल गई। टीम अपनी रिपोर्ट दिल्ली को भेजेगी।
- 1991 की रजिस्ट्री 19 पेज
(सेल डीड के साथ प्रॉपर्टी दस्तावेज) - हरे रंग की डायरी 66 पेज
(उसपर कुछ लिखा हुआ है) - उमा शर्मा का यूनियन बैंक, शब्दकुमार आश्रम ब्रांच का लॉकर सील किया।
- उमा और सौरभ का इंडियन ओवरसीज बैंक का संयुक्त खाता सील, फ्रीज किया।