थाने में नहीं मिल रहा कंबल और कपड़े
पाराशर ने आवेदन में कहा है कि 28 जनवरी को भी सौरभ ने कोर्ट में आवेदन देकर बताया था कि उसकी जान को खतरा है। उसके बावजूद पता चला है कि लोकायुक्त पुलिस सौरभ को सड़कों पर पैदल घुमा रही है। सौरभ को थाने में कंबल और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं दिए जा रहे। हवालात में मच्छरों से परेशान है। पाराशर (Saurabh Advocate Rakesh Parashar) का कहना है यूपी में अतीक अहमद (Ateek Ahmed Case UP) के साथ पुलिस कस्टडी में वारदात किसी से छिपी नहीं है। उसके बाद भी पुलिस सौरभ की सुरक्षा में अनदेखी कर रही है।…तो कई भाजपा नेता होंगे बेनकाब
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने भाजपा पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सौरभ की सुरक्षा (Saurabh Security) को लेकर सवाल उठाए हैं। कहा कि अगर सौरभ की जुबान खुली तो कई बड़े भाजपा नेताओं (BJP Leaders) के काले कारनामे बेनकाब हो जाएंगे। रोजाना सौरभ के खाने की जांच हो, उसे कैमरों की निगरानी में रखना चाहिए। ये भी पढ़ें: 150 करोड़ की काली कमाई पर चेतन बोला ‘मैं सौरभ के घर का चौकीदार’, चीन में भी कारोबार! ये भी पढ़ें: एमपी में नया वेतन-भत्ता नियम लागू, राज्यपाल ने दी हरी झंडी