शो में दिखेगा गुड़िया का भोलापन : सारिका इस शो को लेकर काफी रोमांचित है और खासतौर से अपने गुड़िया के किरदार को लेकर। यह एक हल्का-फुल्का ड्रामा है, जिसे इस शो की नायिका गुड़िया के भोलेपन और जिंदादिली से साकार किया गया है। यह कहानी दर्शकों को गुड़िया के शानदार सफ र पर ले जाएगी, जिसे यहां के देशीपन, रहन-सहन, किरदार, जीवन जीने के तरीके और उनकी पूरी कहानी के साथ बुना गया है।