ग्वालियर

सहेली पर भारी पड़ा भरोसा, दो महीने बंधक रहने के बाद छूटी युवती ने बताई आपबीती

नौकरी का झांसा देकर सहेली ने मिलने बुलाया..सहली के पति ने जबरदस्ती शादी की और बंधक बनाकर गैंगरेप कराया…

ग्वालियरFeb 22, 2022 / 07:18 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ग्वालियर में एक युवती के साथ बंधकर बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि युवती के साथ उसकी ही सहेली ने धोखा किया और अपने हैवान पति के हवाले कर दिया। करीब दो महीने तक आरोपी उसे बंधक बनाकर रखे रहा और दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। मौका पाकर पीड़ित युवती भागकर पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।


नौकरी लगवाने का झांसा देकर बुलाया
ग्वालियर के थाटीपुर इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती अंकिता (बदला हुआ नाम) ने जब पुलिस को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंकिता मुरार के विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है। उसने शिकायत की है कि दिसम्बर 2021 में उसकी सहेली मोहनी परिहार ने उसे नौकरी लगवाने के लिए दतिया बुलाया। जब वह दतिया पहुंची तो मोहनी का पति राज परिहार उसे बस स्टैंड पर लेने आया। यहां से सहेली का पति उसे बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया। जहां से वो उसे झांसी ले गया जहां एक किराए के कमरे में रखकर धमकाकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद सहेली के पति राज परिहार ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन दतिया में रखने के बाद आरोपी उसे दिल्ली ले गया और यहां पर भी उसके साथ गलत काम किया। यहां उसने अपने एक दोस्त गौरव उपाध्याय निवासी ग्वालियर को बुला लिया। दोनों ने मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया।

 

 

यह भी पढ़ें

‘सॉरी मां मैं बिगड़ गया हूं..मुझे माफ कर देना’ लिखकर युवक ने खाया जहर



 

दो महीने बाद आरोपियों के चंगुल से भागी युवती
अंकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि करीब दो महीने तक उसके साथ हैवानियत होती रही। बीते दिनों वो मौका पाकर आरोपियों के चंगुल से भागी और घर पहुंची। जहां परिजन को आपबीती बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजन ने मुरार थाने में दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो- दहेज के लालच में नव विवाहिता को छत से नीचे फेंका

Hindi News / Gwalior / सहेली पर भारी पड़ा भरोसा, दो महीने बंधक रहने के बाद छूटी युवती ने बताई आपबीती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.