बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए चारों बदमाशों में से विकास और राजेश कुशवाह भिंड के रहने वाले हैं। जबकि धर्मेंद्र और अभिषेक कुशवाह दतिया जिले के निवासी हैं। इन बदमाशों ने 11 दिसंबर की रात को अपनी पत्नी का इलाज करा कर गांव लौट रहे रतवाई गांव के आकाश वाल्मीकि और उसकी पत्नी से लाइटर वाली नकली पिस्टल से डराकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी के अगले दिन इसी गैंग ने प्रदीप बघेल निवासी इकोना से पिछोर थाना क्षेत्र के घोघा टोल प्लाजा के पास भी इसी तरह लूट की थी।
यह भी पढ़ें- रजाई में लिपटी मिली महिला की 10 दिन पुरानी जली हुई लाश, पुलिस भी रह गई सन्न
अपाचे गैंग के चारों सदस्य गिरफ्तार
मामले को लेकर ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि लूट में बदमाशों ने पीड़ितों से 7 हजार रुपए नगद, मोबाइल और अन्य सामान लूटा था। दोनों ही घटनाओं में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रपुरा तिराह के पास लूट के संदिग्ध आरोपी खड़े हुए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और चारों आरोपियों को धर दबोचा। बदमाशों ने इन दोनों लूट के अलावा भिंड की दो लूट की वारदातों को अंजाम देना भी कबूला है। बता दें कि पिछले कई दिनों से ये गैंग शहर में ‘अपाचे गैंग’ के नाम से मशहूर हो रही थी, क्योंकि गैंग द्वारा की जाने वाली वारदातों में एक चीज कॉमन थी और वो ये कि ये गैंग अपाचे गाड़ी पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रही थी।