ग्वालियर

चालक को आया नींद का झोका हर तरफ मची चीखपुकार, चार की मौत

चालक को आया नींद का झोका हर तरफ मची चीखपुकार, चार की मौत

ग्वालियरApr 19, 2018 / 01:01 pm

monu sahu

ग्वालियर। शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में ट्रक चालक को नींद का झोका आने से चार लोगों की जान चली गई,जबकि ३६ लोग घायल हो गए। हादसे में अपने पिता श्रीपत को खो चुके रामरूप ने बताया कि ट्रक जब पिपरघार के पास पहुंचा तभी अचानक ड्रायवर को नींद का झोंका आने लगा, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। उसने एक बार तो ट्रक को संभाल लिया लेकिन कुछ देर बाद ही एक बार फिर उसकी आंख लग गई और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही हर तरफ चीख पुकार मचने लगी। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। यदि चालक ट्रक खड़ा कर कुछ देर आराम कर लेता तो शायद यह हादसा घटित नहीं होता।
 

अपनी पीड़ा भूल तलाशा बेटी को
पोहरी क्षेत्र में घटित हुए हादसे में एक दुधमुंही मासूम बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाद में उसकी मां अपना दर्द भुलाकर उसे पोहरी और शिवपुरी अस्पताल में ढूंढती फिरी। जानकारी के अनुसार जौरा मजदूरी करने गए आदिवासियों के साथ गांव का राजकुमार आदिवासी अपनी पत्नी रूपवती और डेढ़ साल की बच्ची रीता के साथ गया था। बुधवार को हुए हादसे में राजकुमार की डेढ़ साल की बच्ची रीता अकाल ही काल के गाल में समा गई।
 

हादसे में घायल हुई राजकुमार की पत्नी रूपवती बदहवास हो गई थी, लेकिन जब उसे होश आया तो उसने पोहरी अस्पताल में अपनी बच्ची को तलाशा। जब उसे बच्ची कहीं नहीं मिली तो उसने वहां लोगों से पूछना शुरू कर दिया। लोगों ने बदहवास मां को समझाया कि उसकी बेटी को इलाज के लिए शिवपुरी अस्पताल भेजा है। डॉक्टरों ने घायल रूपवती को भी इलाज के शिवपुरी रैफर कर दिया। जब वह शिवपुरी पहुंची तो अपनी पीड़ा भूल कर उसने फिर से अपनी दूधमुंही बेटी रीता को तलाशना शुरू कर दिया।
 

ये मजदूर हैं गंभीर घायल
घायलों में दंगल आदिवासी उम्र ४ साल, रामरूप पुत्र श्रीपत आदिवासी उम्र २० साल, देशराज पुत्र श्रीपत आदिवासी उम्र १८ साल, लक्ष्मी पत्नी रामरूप आदिवासी उम्र ४ साल, रामरूप पुत्र सिया आदिवासी उम्र २० साल, सोनीराम पुत्र टोरा आदिवासी उम्र २२ साल, गुलशन आदिवासी उम्र ४ साल, रूपवती पत्नी राजकुमार आदिवासी उम्र २२ साल, गीता पत्नी मोहन सिंह उम्र ४० साल, मारूति पुत्री कुंवरराज उम्र १३ साल, अजमेर पुत्र शिवचरण आदिवासी उम्र १६ साल, तोरन पुत्र रघु आदिवासी उम्र ५० साल, दानो पत्नी राकेश उम्र २३ साल, गायत्री पुत्री राकेश आदिवासी उम्र २ साल, राकेश पुत्र सोमा आदिवासी उम्र २५ साल
 

प्रेमवती पत्नी नरेश उम्र २२ वर्ष, सुरेश पत्नी सीताराम आदिवासी उम्र ३५ साल, राजकुमार पुत्र मोहन सिंह आदिवासी उम्र २४ साल, रामप्रसाद पुत्र रामदयाल आदिवासी उम्र ३० साल, कमलवती पत्नी गिरेशराम आदिवासी उम्र २७ साल, रामकरण पुत्र रामप्रसाद आदिवासी उम्र १२ साल, कमला पत्नी रामप्रसाद आदिवासी उम्र ३५ साल, मछला पुत्री रामप्रसाद आदिवासी उम्र १६ साल, रामवरण पुत्र रामप्रसाद आदिवासी उम्र १२ साल शामिल हैं।

Hindi News / Gwalior / चालक को आया नींद का झोका हर तरफ मची चीखपुकार, चार की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.