ग्वालियर

सर्दी के साथ बढ़ा ब्रेन हेमरेज का खतरा, पांच दिन में 50 मरीज, ये लक्षण दिखते ही पहुंचें अस्पताल

Brain Haemorrhage: सर्दी बढ़ते ही ब्रेन हेमरेज का खतरा भी बढ़ गया है, ग्वालियर शहर के जेएएच में पांच दिन में 50 मरीज पहुंच गए, डॉक्टरों ने दी सलाह, जरा भी देर ना करें, ये लक्षण दिखते ही तुरंत पहुंचें अस्पताल

ग्वालियरDec 26, 2024 / 02:20 pm

Sanjana Kumar

Brain Haemorrhage Symptoms Causes Prevention: सर्दी बढ़ने से ब्रेन हेमरेज का खतरा भी बढ़ गया है। क्योंकि सर्दी में शरीर की नसों का सिकुडऩा ब्रेन व हार्ट को प्रभावित करता है। पिछले पांच दिन से जेएएच के न्यूरोलाजी में 50 से ज्यादा मरीज ब्रेन हेमरेज के पहुंचे हैं। इनमें हर दिन पांच से छह मरीजों को भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है, सर्दियों में धमनियां सिकुड़ जाती हैं और खून गाढ़ा होने लगता है, इसलिए खून का थक्का जमने से ब्रेन हेमरेज व हृदयघात होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके चलते जेएएच के साथ निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी बढ़ने से मरीजों की संख्या और बढ़ेगी, इसलिए जरा भी परेशानी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।


55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा खतरा


ब्रेन हेमरेजे की परेशानी वैसे तो हर उम्र के लोगों में हो सकती है, लेकिन देखने में आ रहा है कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इस तरह की समस्या ज्यादा होती है। अभी तक जेएएच में युवा मरीज कम ही आए हैं। वहीं बीपी और शुगर के मरीजों को भी संभलकर रहने की आवश्यकता है।

brain haemorrhage
brain haemorrhage
brain haemorrhage

brain haemorrhage

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / सर्दी के साथ बढ़ा ब्रेन हेमरेज का खतरा, पांच दिन में 50 मरीज, ये लक्षण दिखते ही पहुंचें अस्पताल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.