ग्वालियर। नगर निगम ने सिंधिया स्कूल और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई की। पिछले काफी दिनों से निगम द्वारा अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए होर्डिंग्स संचालकों को हिदायत दी थी, लेकिन होर्डिंग्स नहीं हटे। इसके बाद यह कार्रवाई फिर से शुरू हुई। यह भी पढ़ें-ये क्या, महापौर के आदेश को भी दिखा दिया ठेंगा अमले ने सिंधिया कन्या विद्यालय के पास लगे छोटे-बड़े एक दर्जन होर्डिंग्स हटाए। साथ ही पड़ाव पुल उतरते ही स्टेशन गुलंबर के आसपास लगे कई होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई की गई। यह भी पढ़ें-जानिये किस कारण शिक्षक होंगे ब्लैक लिस्टेड महल के फालके ने किया विरोध : होर्डिंग्स हटाने को लेकर महल की संपत्ति का काम काज देखने वाले विजय फालके सिंधिया स्कूल पर आ गए और उन्होंने अपर आयुक्त एमएल दौलतानी से कहा, आप मेरी बात निगमायुक्त से कराओ। इस पर दौलतानी ने कहा, आपको जिससे बात करना है करो। मैं कोई आपका नौकर नहीं हंू। इसके बाद विजय फालके वापस निकल गए। यह भी पढ़ें-जानिये क्यों किया था बॉस्केटबाल प्लेयर ने सुसाइड! आरपीएफ ने कराया काम बंद होर्डिंग्स हटाने को लेकर जब निगम का अमला लक्ष्मणपुरा कलारी के आसपास होर्डिंग्स हटाने पहुंचा तो मौके पर आरपीएफ के जवानों ने इसका विरोध कर दिया। इनका कहना था कि होर्डिंग हटाने को लेकर आपने हमको नोटिस दिया है क्या। इसको लेकर अपर आयुक्त संदीप माकिन और आरपीएफ के जवानों के बीच चर्चा होती रही। इसके बाद निगम का अमला बैरंग लौट गया। यह घटना रात 10.30 बजे के आसपास की है।