bell-icon-header
ग्वालियर

कोदो मिलेट खीर के साथ दाल पुदीना शोरबे का टेस्ट लेंगे Investors, यहां तैयार होगा हाइजेनिक फूड

Regional Industry Conclave Gwalior: 3500 मेहमानों के लिए हाइजेनिक फूड तैयार करेगा एमपीटी, यहां देखें लजीज पकवानों की पूरू लिस्ट…

ग्वालियरAug 24, 2024 / 02:36 pm

Sanjana Kumar

Regional Industry Conclave 2024: 28 अगस्त बुधवार को शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) की तैयारियां जारी हैं। इस कॉन्क्लेव में आने वाले 3500 गेस्ट के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म (एमपीटी) तानसेन होटल फूड तैयार करेगा।
गेस्ट के लिए बनाया जाने वाला ये फूड पूरी तरह से हाइजेनिक होगा। इस फूड में स्वीट्स में कोदो मिलेट खीर के साथ मूंग दाल हलवा शामिल रहेगा। इसके साथ ही पनीर से बने व्यंजन और तीन तरह के सलाद भी रखे जाएंगे।
इसके साथ ही ऊषा किरण पैलेस में भी कॉन्क्लेव के लिए फूड तैयार किया जाएगा। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए शुक्रवार तक 2532 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। इस कॉन्क्लेव में करीब चार हजार उद्यमी शामिल होने वाले हैं।

संबंधित खबरें

Investor Summit 2024: कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से आएंगे देशी-विदेशी मेहमान और कारोबारी

Investor Summit: बड़ी इकाइयों में नहीं, बल्कि उन उद्योगों में निवेश करें, जिनमें रोजगार मिल सके- सीएम
Regional Industry Conclave 2024: ग्वालियर-चंबल में निवेशकों के लिए 2500 एकड़ का लैंड बैंक तैयार


संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / कोदो मिलेट खीर के साथ दाल पुदीना शोरबे का टेस्ट लेंगे Investors, यहां तैयार होगा हाइजेनिक फूड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.