गेस्ट के लिए बनाया जाने वाला ये फूड पूरी तरह से हाइजेनिक होगा। इस फूड में स्वीट्स में कोदो मिलेट खीर के साथ मूंग दाल हलवा शामिल रहेगा। इसके साथ ही पनीर से बने व्यंजन और तीन तरह के सलाद भी रखे जाएंगे।
इसके साथ ही ऊषा किरण पैलेस में भी कॉन्क्लेव के लिए फूड तैयार किया जाएगा। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए शुक्रवार तक 2532 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। इस कॉन्क्लेव में करीब चार हजार उद्यमी शामिल होने वाले हैं।