इसके बाद गुरुवार को 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का शुभारंभ मप्र-उप्र सीमा से सटे ध्वार की शीतला माता मंदिर से सुबह 6 बजे कलश का पूजन पहूंज नदी पर किएजाने के बाद प्रारंभ हुई। सुबह 6.30 बजे से चुनरी व माता पूजन के उपरांत 7 बजे यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें 1001 कलशों एवं 501 झण्डों के साथ आकर्षक झांकियों का नजारा भी देखने को मिला। जिसमें घोड़ा, बग्गी, डीजे व डांडिया नृत्य के साथ चुनरिया यात्रा ध्वार की माता होते हुए, शाहपुर बस स्टैण्ड, ठकुरास मोहल्ला, खटिकयाना मोहल्ला, खाई का बाजार, जवाहर चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, पटेल चौराहा, तहसील चौराहा, राजमाता चौराहा होते हुए रामगढ़ वाली काली माता मंदिर पहुंची। जहां मां काली को चुनरी अर्पित की गई।
पैढ़ भरकर मां के द्वार पहुंची महिलाएं
151 मीटर चुनरी यात्रा में शामिल महिलाएं ध्वार की शीतला माता मंदिर से रामगढ़ वाली काली माता के मंदिर तक मां के जयकारे के साथ पैढ़ भरते हुए 8 किमी की दूरी तय की। महिलाओं के पैढ़ भरने के पूर्व समिति के सदस्यों द्वारा सडक़ पर झाडू लगाकर सफाई की जा रही थी। आस्था का यह नजारा आकर्षक का केन्द्र रहा।
151 मीटर चुनरी यात्रा में शामिल महिलाएं ध्वार की शीतला माता मंदिर से रामगढ़ वाली काली माता के मंदिर तक मां के जयकारे के साथ पैढ़ भरते हुए 8 किमी की दूरी तय की। महिलाओं के पैढ़ भरने के पूर्व समिति के सदस्यों द्वारा सडक़ पर झाडू लगाकर सफाई की जा रही थी। आस्था का यह नजारा आकर्षक का केन्द्र रहा।
चाक चौबंद रही पुलिस व्यवस्था
यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद नजर आई। एसडीओपी राजीव चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अनुभाग के पण्डोखर, दुरसढ़ा, भाण्डेर, गोंदन, सरसई के थाना प्रभारियों समेत पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।
यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद नजर आई। एसडीओपी राजीव चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अनुभाग के पण्डोखर, दुरसढ़ा, भाण्डेर, गोंदन, सरसई के थाना प्रभारियों समेत पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।
कई स्थानों पर हुआ स्वागत
चुनरिया यात्रा का स्वागत नगर में जगह-जगह किया गया। बरकीसरांय में शिक्षक सुशील नामदेव, घटिया बाजार पर अरुण नीखरा, हैप्पी नीखरा, अशोक नीखरा ने शरबत पिलाया तो कादिर खान द्वारा पुष्पवर्षा की गई। पोस्ट ऑफिस के पास गौरव साहू द्वारा शीतल जलपान कराया गया। हनुमंतपुरा में वीरेन्द्र छीपा ने, पूर्व नगर परिषदअध्यक्ष जमुना ढरिया, नरेन्द्र सोनी, संतोष सोनी ने प्रसादी वितरित की। पटेल चौराहा पर बटईसेन ने, शर्मा मेडिकल पर वीरेन्द्र बब्बू एवं संजीव इजारदार व सब्जी फरोस द्वारा स्वागत किया गया। रेस्ट हाउस के पास विधायक प्रतिनिधि संतराम सरोनिया द्वारा जलपान कराकर प्रसादी वितरण की। रावत मेडिकल के पास नगर परिषद अध्यक्ष बृजकिशोर बल्ले रावत द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रसादी वितरित की गई।
चुनरिया यात्रा का स्वागत नगर में जगह-जगह किया गया। बरकीसरांय में शिक्षक सुशील नामदेव, घटिया बाजार पर अरुण नीखरा, हैप्पी नीखरा, अशोक नीखरा ने शरबत पिलाया तो कादिर खान द्वारा पुष्पवर्षा की गई। पोस्ट ऑफिस के पास गौरव साहू द्वारा शीतल जलपान कराया गया। हनुमंतपुरा में वीरेन्द्र छीपा ने, पूर्व नगर परिषदअध्यक्ष जमुना ढरिया, नरेन्द्र सोनी, संतोष सोनी ने प्रसादी वितरित की। पटेल चौराहा पर बटईसेन ने, शर्मा मेडिकल पर वीरेन्द्र बब्बू एवं संजीव इजारदार व सब्जी फरोस द्वारा स्वागत किया गया। रेस्ट हाउस के पास विधायक प्रतिनिधि संतराम सरोनिया द्वारा जलपान कराकर प्रसादी वितरण की। रावत मेडिकल के पास नगर परिषद अध्यक्ष बृजकिशोर बल्ले रावत द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रसादी वितरित की गई।