मौका था सुशीलाम् स्मृति मंच की ओर से हुए आयोजित रामस्य राष्ट्र: ग्वालियर में आ रहे हैं राम के आयोजन का। रेशम तारा बेंक्विट हॉल में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद शंख ध्वनि के बाद भगवान का मंगल प्रवेश हुआ। प्रभु श्रीराम का पूजन मंच के संयोजक लोकेन्द्र पाराशर ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश तोमर, आरएसएस के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया, सांसद विवेक शेजवलकर, विधायक मोहन राठौर आदि मौजूद रहे। संचालन राजेश वाधवानी ने किया।
मेरे घर राम आ रहे हैं….
कार्यक्रम में शहर की भजन गायिका डॉ. पारुल दीक्षित के राममय भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम सिया राम, जय-जय राम और मेरे घर राम आ रहे हैं, मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे… जैसे भजनों की प्रस्तुति से शहरवासी प्रभु श्रीराम की भक्ति में सराबोर होते हुए नजर आए।
बोली सिया प्राणनाथ, समझाओ एक बात….
कार्यक्रम के अंतिम चरण में कवि सम्मेलन भी हुआ। इसमें गुना से आए कवि रवींद्र रवि ने काव्यश् पाठ करते हुए कहा कि पलकें बिछीं डगर में प्रभू राम आ रहे हैं, सब लोग खुश नगर में प्रभु राम आ रहे हैं, सदियों से थी प्रतीक्षा हम सबको इस घड़ी की, सदियों के बाद घर में प्रभु राम आ रहे हैं…, लखनऊ से आए युवा कवि कमल आग्नेय ने केश जो महेश के विशेष खुलते न यदि भगीरथी भाग्य वेग शेष नहीं होता जी, जाह्नवी का जल जंगलों को जन्म देता न तो संगठित वसुधा का भेष नहीं होता जी, होता न विराट शैलराट का ललाट कभी, धरती न होती तो नगेश नहीं होता जी…, बड़ोदरा से आईं श्वेता सिंह ने बोली सिया प्राणनाथ, समझाओ एक बात, जल बिन कब कहां, जीती कोई मीन है, सागर न सागर है, नदिया न नदिया है… और इटावा से आए कमलेश शर्मा ने कितना धनी हो मूल्य एक छदाम का नहीं, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं…की प्रस्तुति दी।
यहां होंगे कार्यक्रम
– अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही शहर में भी कई जगहों पर कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में दाल बाजार स्थित आबा महाराज श्रीराम मंदिर में तीन दिवसीय आनंदोत्सव गुणगान श्रीराम का 20 से 22 जनवरी तक होगा।
– सनातन धर्म मंदिर को 22 जनवरी को जनकपुरी के रूप में सजाया जाएगा। फूलों की साज-सज्जा के साथ ही यहां आकर्षक विद्युत सजावट भी की जाएगी। भगवान चक्रधर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रूप में दर्शन देंगे। शाम को 1600 दीप प्रज्वलित कर रात 9 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती की जाएगी।
– श्रीराम शोभा यात्रा समिति 22 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से श्रीराम गंगाजल कलश यात्रा निकालेगी। ये यात्रा सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर दाल बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा होते हुए राम मंदिर पहुंचेगी। तत्पश्चात यह गंगाजल अयोध्या में प्रभू राम के अभिषेक के लिए भेजा जाएगा।
– फालका बाजार स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी के लिए तैयारियां जारी हैं। इसके लिए मंदिर की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई की जा रही है।