टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रीवा जेगुआर की प्रारंभिक जोड़ी ने मालवा पेंथर के गेंदबाजों विकेट लेने के लिए तरसा दिया। हिमांशु और पृथ्वीराज ने पहले विकेट के लिए 150 रन, अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की। इस जोड़ी ने मैदान के चारों और चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 10 की औसत से रन बटोरकर इस जोड़ी ने 15 ओवर में 150 रन जोड़ लिए थे। 77 रन के निजी स्कोर पर रन चुराने के चक्कर में पृथ्वीराज आउट हो गए। पृथ्वीराज ने 49 गेदों में 6 चौके और 5 चौके लगाकर 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभी स्कोर में एक रन ही जुड़ा था कि हिमांशु भी कैच देकर पवेलियन लौट आए। हिमांश ने 49 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस जोड़ी के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन रन 10 की औसत से बनते रहे। रीवा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 का स्कोर खड़ा किया। मालवा पेंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की मिश्रा ने 2 और हर्षवर्धन ने 1 विकेट लिया।
Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान आज दे सकते हैं इस्तीफा, जानिए बुदनी में अब क्या होगा?