बारिश बंद होते ही ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं दोपहर में धूप ने गर्मी का एहसास कराया, लेकिन हवा चालू रहीं। शाम को मौसम ने फिर करवट ली और बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग अनुसार सुबह शहर में 8.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37.5 व न्यूनतम 20.2 डिग्री रहा था।
अप्रैल में दो बार हुई बारिश
अप्रैल माह में अभी तक दो दिन बारिश हो चुकी है, इससे पहले ६ अप्रैल को शहर में बारिश हुई थी। उस दिन २.३ एमएम और बुधवार सुबह और शाम को बारिश हुई।
कुछ क्षेत्रों में गई बिजली
बारिश और तेज हवा के चलते शहर में सुबह और शाम को कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। गोले का मंदिर से लेकर पिंटो पार्क, हजीरा, किलागेट, शिंदे की छावनी सहित कई क्षेत्रों में सुबह लाइट जाने से लोगों को काफी पानी भरने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
गेहंू पर पड़ेगा असर
बारिश से ज्यादा नुकसान गेहंू को होगा। खेत में खड़ा गेंहू गिर सकता है। वहीं कई जगह खुले में काट कर रखा गेहंू भीग जाएगा। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राजसिंह कुशवाह ने बताया कि मसूर, अरहर, चना को काट लिया है, इससे केवल गेहंू पर ही ज्यादा असर पड़ेगा।
चौबीस घंटे छाए रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गोधा ने बताया कि अगले चौबीस घंटे धूल भरी हवाओं के साथ हल्के बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। एक-दो दिन बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी।