ग्वालियर

दो दिन से राहत की बारिश, आज शाम को यहां होगी बारिश

तेज गर्मी और उमस से मिली राहत दिन के बाद रात का तापमान भी नीचे आया अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 26.6 डिग्री। अगले दो दिनों तक मौसम नहीं होगा बदलाव।

ग्वालियरJul 04, 2021 / 11:01 am

Hitendra Sharma

ग्वालियर. पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को दो दिन की हल्की बारिश ने थोड़ी राहत तो दी है, लेकिन कल हुई बारिश के बाद उमस और ज्यादा बढ़ गई थी, लेकिन शनिवार की शाम को हुई बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज गई, लेकिन मौसम में उमस अभी बनी हुई है इससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

Must See: प्रदेश से रूठा मानसून, अगले 10 दिन भी नहीं बरसेंगे बदरा

शनिवार को सुबह से ही हल्के बादलों के चलते हवा में कुछ ठंडक धुल गई, लेकिन दोपहर में गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान होते रहे | शाम चार बजे के आसपास एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया और शहर के कई क्षेत्रों में बारिश लगभग आधे से पौन घंटे तक हुई बारिश से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। इसके चलते दिन का तापमान .2 डिग्री और रात का 4.9 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि शाम को एक से डेढ़ घंटे में 13.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Must See: मानसून ने लिया यू-टर्न, पड़ौसी राज्यों से होते हुए पहुंचा यूपी और पंजाब

as030515.jpg
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि रविवार को भी दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। शाम के सामय बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं तेज उमस बनी रहेगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।
Must See: प्रदेश से रूठा मानसून, इतने दिन भी नहीं बरसेंगे बदरा

ऐसे बदल रहा है रात का तापमान

heavy_rain_6871998_835x547-m.png

6 जून तक एसा रहेगा प्रदेश का मौसम
प्रदेश में पिछले 24 घन्टो के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल एवं इंदोर सम्भागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई तथा शेष सम्भागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे साथ ही सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा उज्जैन, धार, बैतूल एवं होशंगाबाद जिलों में कही कही बारिश की संभावना जताई है।

Weather Update: मानसून के बीच यहां पड़ रही है भीषण गर्मी, लोगों का हाल बेहाल

Hindi News / Gwalior / दो दिन से राहत की बारिश, आज शाम को यहां होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.