ग्वालियर

Good News: ग्वालियर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को, ऑनलाइन मिलेगा रिजर्वेशन

Train gwalior to ayodhya: रामभक्तों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत की खबर दी है… ग्वालियर से अब अयोध्या धाम राम मंदिर जाना आसान हो गया है… रेलवे ग्वालियर से सीधे अयोध्या धाम जाएगी…

ग्वालियरFeb 28, 2024 / 08:04 am

Sanjana Kumar

Train gwalior to ayodhya: रामभक्तों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोपाल सहित अन्य मंडल से अयोध्या के लिए ट्रेन शुरू हुई है। इसी के तहत झांसी के बाद अब ग्वालियर से भी पहली आस्था ट्रेन के संचालन के लिए मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है। यह ट्रेन एक फेरे में ग्वालियर से अयोध्या और अयोध्या से ग्वालियर के बीच चलेगी।

ट्रेन ग्वालियर से इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन में जल्द ही ऑनलाइन आरक्षण शुरू होंगे। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे बोर्ड ने देश के कोने-कोने से अयोध्या धाम तक आस्था एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह रहेगा समय ट्रेन 2 मार्च को ग्वालियर से शाम 7 बजे चलकर इटावा रात 12.15 बजे , कानपुर सेंट्रल सुबह 6.05 बजे, फतेहपुर सुबह 7.17 बजे, प्रयागराज सुबह 9.35 बजे पहुंचने के बाद अयोध्या दोपहर 12.55 बजे पहुचेगी। वहीं अयोध्या से 4 मार्च को रात 9.20 बजे चलकर पर ग्वालियर 5 मार्च को दिन में 3 बजे आएगी।

Hindi News / Gwalior / Good News: ग्वालियर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को, ऑनलाइन मिलेगा रिजर्वेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.