ग्वालियर

Railways: ये है अब तक की सबसे सस्ती ट्रेन, 15 रुपए में भी मंगलमय होगी आपकी यात्रा

cheapest railway journey in MP : अगर आप भी हर दिन ग्वालियर जाने के लिए बस से सफर करते हैं और 100 से 150 रुपए चुकाते हैं, तो सबसे सस्ती ट्रेन की ये खबर आपको खुश कर देगी…खबर जरूर पढ़ें क्यों कि ये खबर बता रही है..अब आपकी यात्रा 100 नहीं बल्कि 15 रुपए मंगलमय होगी…यहां पढ़ें कहां से कहां तक चल रही इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल…

ग्वालियरMar 17, 2024 / 09:33 am

Sanjana Kumar

cheapest railway journey in MEMU Train MP : अभी तक ग्वालियर से जौरा तक बस से आने में एक यात्री को सौ रुपए बतौर किराया देना होता था। अब यही किराया मात्र 15 रुपए देकर वे यात्रा पूरी कर सकेंगे। उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल ने ब्राडगेज टे्रक पर मेमू टे्रन का जौरा तक संचालन शनिवार से शुरू कर दिया। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 

 


शनिवार को पहले दिन दोपहर 1.15 बजे जौरा पहुंची मेमू ट्रेन दोपहर 2 बजे के करीब ग्वालियर रवाना हुई। इसमें 17 यात्रियों ने टिकट लेकर ग्वालियर तक की यात्रा की। जौरा रेलवे स्टेशन से पहला टिकट खरीदने वाले यात्री मुन्ना यादव ने बताया कि नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद होने के लंबे समय बाद मेमू ट्रेन से ग्वालियर जाने का मौका मिला है।

 


अभी तक जौरा क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर जाने के लिए 50 रुपए देकर पहले मुरैना पहुंचना पड़ता था। फिर यहां से 50 रुपए देकर ग्वालियर की बस पकड़ना पड़ती थी, इसमें उनके 100 रुपए खर्च हो जाते थे। मेमू ट्रेन से यात्री सिर्फ 15 रुपए का टिकट लेकर सीधे ग्वालियर पहुंच सकेंगे, जिसमें उनका समय व पैसा दोनों की बचत होगी। जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है।

 


– ट्रेन नंबर 01893: सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर प्रात: 8 बजे जौरा पहुंचेगी। यहां से सुबह 8.25 बजे ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी।

– ट्रेन नंबर 01895: ग्वालियर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर 1.15 बजे जौरा पहुंचेगी। यही ट्रेन दोपहर 2.10 बजे जौरा से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी।
– ट्रेन नंबर 01897: ग्वालियर से शाम 4.25 बजे रवाना होकर जौरा पहुंचेगी।

Hindi News / Gwalior / Railways: ये है अब तक की सबसे सस्ती ट्रेन, 15 रुपए में भी मंगलमय होगी आपकी यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.