scriptचलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़ | railway passenger snake bite in train causing stampede in rail bogie | Patrika News
ग्वालियर

चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़

Snake Bite in Train : ट्रेन भोपाल से ग्वालियर की ओर जा रही थी। इस दौरान डबरा और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच यात्री को सांप ने काट लिया।

ग्वालियरNov 10, 2024 / 01:47 pm

Faiz

Snake Bite in Train
Snake Bite in Train : चलती ट्रेन में एक यात्री को सांप ने काट लिया। घटना के बाद कोच में हड़कंप मच गया। वहीं, तुछ सेकंड के लिए तो यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन में सवार किसी यात्री ने रेलवे को दी। सूचना मिलते ही रेलवे ने मामले पर एक्शन लेते हुए आरपीएफ जवानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्री को उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल, यात्री की हालत खतरे से बाहर है। ट्रेन में सांप के काटने की घटना डबरा और ग्वालियर के बीच की बताई जा रही है।
बता दें कि, दादर अमृतसर ट्रेन में यात्री भगवान दास सफर कर रहे थे। ट्रेन भोपाल से ग्वालियर की ओर जा रही थी। इस दौरान डबरा और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच यात्री को सांप ने काट लिया। बताया जा रहा है कि, ट्रेन की बोगी में एक बैग रखा था, जिसमें से ये सांप निकला और यात्री भगवान दास को डंस लिया।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन वेबसाइट पर बेची कार, फिर ओरिजनल चाबी से वही कार वापस चुरा ले गए, ऐसे पकड़ाए बदमाश

यात्री की हालत खतरे से बाहर

घटना के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया। सांप की खबर से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, बाद में सांप को रेकस्क्यू कर लिया गया था। वहीं, सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। आरपीएफ ने ग्वालियर में यात्री को उतारकर अस्पताल भिजवाया। जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है। फिलहाल यात्री भगवान दास की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Hindi News / Gwalior / चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो