प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी झोला छाप डॉक्टर ने स्ट्रीट डॉगी को उसके बेटे को काटने के गुनाह में पकड़कर पहले बेरहमी से पीटा। आरोपी ने बेजुबान पर जुल्म पर यहीं बस नहीं किया बल्कि उसने छुरी से श्वान के पैर और गला भी काट दिया। उससे भी मन नहीं भरा तो उसने डॉगी के टुकड़े-टुकड़े तक कर दिये। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, श्वान के साथ आरोपी द्वारा इस कदर की क्रूरता की गई है कि, उसे पत्रिका अपने पाठकों को दिखाना भी ठीक नहीं समझता।
पढ़ें ये खास खबर- सिंचाई के लिए टंकी की टेस्टिंग कर रहे थे अफसर, वॉल्व टूटने से टंकी बनी वॉटर फॉल
एनिमल लवर्स में गुस्सा
आपको बता दें कि, मामला जिले के डबरा स्थित देहात थाना इलाके में आने वाले सिमरिया गांव का है। स्ट्रीट डॉग ने झोला छाप डॉक्टर राकेश बंगाली के बेटे को काट लिया था। इसका बदला लेने के लिए झोलाछाप ने डॉगी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वीडियो सामने आने के बाद एनिमल लवर्स थाने पहुंच गए। हालांकि अबतक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। डॉक्टर द्वारा की गई इस तरह की क्रूरता से गांव के लोगों में भी काफी दहशत है।
एनिमल लवर्स ने खोला मोर्चा
घटना के दौरान पास में ही मौजूद गांव के एक युवक ने वीडियो बना लिया था। वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर के एनिमल लवर्स डबरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छोटी पड़ने लगीं मध्य प्रदेश के जेलें – देखें Video