ये भी रहेंगे मौजूद
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.जितेंद्र प्रसाद, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भारत सिंह कुशवाहा, प्रद्युमन सिंह तोमर, सिंधिया स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यगण मौजूद रहेंगे।
24 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी
कार्यक्रम स्थल पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिचय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, सिंधिया स्कूल के अध्यापकों, विद्यालय परिवार के सदस्यों तथा वरिष्ठ छात्रों से कराया जाएगा। यहां विद्यालय से संबंधित 24 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन होगा। उसके बाद विद्यालय के संबंध में प्रदर्शित प्रदर्शनी में बच्चे विद्यालय से संबंधित पांच मुख्य विषयों में विद्यालय का इतिहास, समग्र शिक्षा, व्यक्तित्व-रूपांतरण, अस्ताचल, समाज सेवा व फोर्ट बायोस्फियर से अवगत कराएंगे। तत्श्चात प्रधानमंत्री विद्यालय में बनने वाले थ्र्रीडी मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की भी आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर मोदी पिल्कन का पौधा भी लगाएंगे। इसके बाद सिंधिया स्कूल का विद्यालय गीत और उत्सव गीत 6 मिनट में करीब 100 बच्चे प्रस्तुत करेंगे।
माधव अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे पीएम
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्यालय व सदन से संबंधित पुरस्कार वितरण भी करेंगे। प्रत्येक वर्ष विद्यालय का सर्वोच्च सम्मान माधव अवार्ड एक ऐसे पूर्व छात्र को दिया जाता है, जो देश और विदेश में अपना नाम कमा चुके हैं और समाज सेवा तथा लोक कल्याण से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं। यह पुरस्कार भी प्रधानमंत्री एक पूर्व छात्र को प्रदान करेेंगे। इस मौके पर डाक विभाग की ओर से सिंधिया स्कूल पर निकाला गया डाक टिकट का अनावरण भी मोदी करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अस्ताचल नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा, 45 मिनट की इस नृत्य नाटिका में करीब 400 बच्चे प्रस्तुति देंगे।
सुबह होगी विशेष प्रार्थना सभा
21 अक्टूबर को सुबह एक विशेष प्रार्थना सभा रखी गई है, जिसमें 1998 के सीनियर स्कूल प्री फेक्ट की ओर से विद्यालय का झंडा फहराया जाएगा। इसमें शैक्षिक रूप से सर्वश्रेष्ठ छात्र को एकेडमिक ब्लेजर प्रदान किया जाएगा तथा विद्यालय में प्रकाशित होने वाले विभिन्न पत्रिकाओं का अनावरण भी किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे एकेडमिक ब्लॉक में छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की कलाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।
कल मनाया जाएगा पूर्व छात्र दिवस
सोबा के बंजुल बांदिल ने बताया कि 22 अक्टूबर की संध्या को पूर्व छात्र दिवस मनाया जाएगा। जिसमें देश-विदेश से आए पूर्व छात्र हिस्सा लेंगे तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर पूर्व छात्र मीत ब्रदर्स (मनमीत और हरमीत सिंह) भी अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही पूर्व छात्रों की आइकॉन अवार्ड नाइट भी होगी, जिसमें 1950 से लेकर 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ 60 छात्रों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि यह जानकारी सिंधिया स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह, उप प्राचार्या स्मिता चतुर्वेदी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शाम 5 बजे से होगी। दोपहर 3.45 के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पीएम मोदी करीब दो घंटे से अधिक समय तक सिंधिया स्कूल में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : कद्दावर नेताओं का गढ़ रहा है यह विधानसभा क्षेत्र, भाजपा ने दो बार किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ