ग्वालियर

‘सात फेरों’ का सपना दिखाकर इवेंट मैनेजर की आबरू तार-तार

सबसे पहले गेस्ट हाउस में ज्यादती फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाता रहा संबंध…

ग्वालियरApr 11, 2023 / 08:45 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. एक बार फिर एक लड़की को शादी के सुनहरे सपने दिखाकर अपनी हवस का शिकार बनाया गया। मामला ग्वालियर का है जहां शादी का झांसा देकर एक इवेंट मैनेजर लड़की को उसका ही सहकर्मी अपनी हवस का शिकार बनाता रहा और अब जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया जिसके बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और आपबीती बताते हुए मामला दर्ज कराया।

‘सात फेरों’ के सपने दिखाकर बनाया शिकार
ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाली 29 साल की युवती निहारिका (बदला हुआ नाम)ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो इवेंट कंपनी में मैनेजर है। उसकी तीन साल से भिंड के रहने वाले पवन तोमर नाम के युवक से दोस्ती थी। पवन भी उसी कंपनी में काम करता है जिसमें वो काम करती है। इसी कारण दोनों में पहचान हुई थी। निहारिका ने बताया कि नवंबर 2022 में पवन ने उसे मिलने के लिए डीएस गेस्ट हाउस बुलाया था। यहां पर बातचीत के बाद उसने प्यार का इजहार किया और उससे ही शादी करने का वादा किया। इसके बाद विश्वास में लेने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो भी बना लिया।

 

यह भी पढ़ें

प्रेमी ने घर आकर की ऐसी हरकत की नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, जानें मामला



शादी से मुकरा तो हुआ धोखे का एहसास
निहारिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि इसके बाद पवन ने उसके साथ कई बार शादी का वादा कर संबंध बनाए। बाद में जब उसने पवन पर शादी का दबाव बनाया तो वीडियो और फोटोज वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करने लगा और शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

Hindi News / Gwalior / ‘सात फेरों’ का सपना दिखाकर इवेंट मैनेजर की आबरू तार-तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.