‘सात फेरों’ के सपने दिखाकर बनाया शिकार
ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाली 29 साल की युवती निहारिका (बदला हुआ नाम)ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो इवेंट कंपनी में मैनेजर है। उसकी तीन साल से भिंड के रहने वाले पवन तोमर नाम के युवक से दोस्ती थी। पवन भी उसी कंपनी में काम करता है जिसमें वो काम करती है। इसी कारण दोनों में पहचान हुई थी। निहारिका ने बताया कि नवंबर 2022 में पवन ने उसे मिलने के लिए डीएस गेस्ट हाउस बुलाया था। यहां पर बातचीत के बाद उसने प्यार का इजहार किया और उससे ही शादी करने का वादा किया। इसके बाद विश्वास में लेने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो भी बना लिया।
प्रेमी ने घर आकर की ऐसी हरकत की नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, जानें मामला
शादी से मुकरा तो हुआ धोखे का एहसास
निहारिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि इसके बाद पवन ने उसके साथ कई बार शादी का वादा कर संबंध बनाए। बाद में जब उसने पवन पर शादी का दबाव बनाया तो वीडियो और फोटोज वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करने लगा और शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा