ग्वालियर

15 दिन में तैयार करें किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्लान

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तोमर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्वालियरOct 25, 2019 / 01:58 am

prashant sharma

15 दिन में तैयार करें किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्लान

ग्वालियर. प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर किलागेट चौराहे का समग्र विकास करने का प्लान 15 दिन में तैयार किया जाए। किलागेट चौराहे को भव्य सुंदर और सुविधायुक्त बनाया जाए। इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को तत्परता से अंजाम दें।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार को बाल भवन में किलागेट चौराहे के विकास के संबंध में अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किलागेट पर स्थित पुलिस थाने को अन्यत्र स्थापित किया जाए। थाने के स्थान पर दो मंजिल पार्किंग तथा गार्डन का विकास करने के साथ-साथ दुकानदारों का व्यवस्थापन हो, ऐसा प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किलागेट चौराहे की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। चौराहे पर लगने वाले अस्थाई दुकानदारों और ठेलों को भी व्यवस्थित स्थल पर शिफ्ट करने का कार्य किया जाए। खाद्य मंत्री तोमर ने कलेक्टर चौधरी से कहा कि ग्वालियर किलागेट पर स्थित थाने को नया बनाने के लिए प्रशासन शीघ्रता से पुलिस विभाग को स्थल उपलब्ध कराए, ताकि पुलिस हाउसिंग के माध्यम से नए थाने का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि चौराहे की सभी सडक़ों को व्यवस्थित करने का कार्य भी नगर निगम तत्परता से करे। किले के चारों ओर लाइटिंग का कार्य भी तत्परता से कराने की कार्रवाई की जाए।
सागर ताल को पर्यटन स्थल बनाने की योजना बनाएं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सागरताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विस्तृत प्लान भी तत्परता से तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा जाए, ताकि सागरताल को व्यवस्थित और पर्यटन की दृष्टि से सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि बहोड़ापुर चौराहे के विकास का कार्य भी दीपावली के तत्काल बाद प्रारंभ किया जाए। लोक निर्माण विभाग चौराहे की सडक़ों के निर्माण का कार्य प्रारंभ करे, इसके साथ ही बहोडा़पुर चौराहे पर व्यवस्थित लाईटिंग एवं अन्य विकास के कार्यों को भी निगम तत्परता से करे। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें।

शहर की यातायात व्यवस्था में जो भी विद्युत के खम्बे अवरोध पैदा कर रहे हैं, उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई भी तत्परता से करें।

ये रहे मौजूद
बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव, सीईओ स्मार्ट सिटी महीप तेजस्वी, अधीक्षक पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल भुवन विक्रम, सहायक पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ग्वालियर शशिकांत राठौर आदि मौजूद थे।

Hindi News / Gwalior / 15 दिन में तैयार करें किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.