सागर ताल को पर्यटन स्थल बनाने की योजना बनाएं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सागरताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विस्तृत प्लान भी तत्परता से तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा जाए, ताकि सागरताल को व्यवस्थित और पर्यटन की दृष्टि से सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि बहोड़ापुर चौराहे के विकास का कार्य भी दीपावली के तत्काल बाद प्रारंभ किया जाए। लोक निर्माण विभाग चौराहे की सडक़ों के निर्माण का कार्य प्रारंभ करे, इसके साथ ही बहोडा़पुर चौराहे पर व्यवस्थित लाईटिंग एवं अन्य विकास के कार्यों को भी निगम तत्परता से करे। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सागरताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विस्तृत प्लान भी तत्परता से तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा जाए, ताकि सागरताल को व्यवस्थित और पर्यटन की दृष्टि से सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि बहोड़ापुर चौराहे के विकास का कार्य भी दीपावली के तत्काल बाद प्रारंभ किया जाए। लोक निर्माण विभाग चौराहे की सडक़ों के निर्माण का कार्य प्रारंभ करे, इसके साथ ही बहोडा़पुर चौराहे पर व्यवस्थित लाईटिंग एवं अन्य विकास के कार्यों को भी निगम तत्परता से करे। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें।
शहर की यातायात व्यवस्था में जो भी विद्युत के खम्बे अवरोध पैदा कर रहे हैं, उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई भी तत्परता से करें। ये रहे मौजूद
बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव, सीईओ स्मार्ट सिटी महीप तेजस्वी, अधीक्षक पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल भुवन विक्रम, सहायक पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ग्वालियर शशिकांत राठौर आदि मौजूद थे।