बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य शनिवार 3 अगस्त को ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान सिंधिया ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी के ईडी के छापे वाले बयान पर वे भड़कते नजर आए।
कांग्रेस उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांके
भाई-भाई के बीच में झगड़ा कराने की कोशिश कर रही है, इस कांग्रेस पार्टी ने सदैव हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था। मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया। आज जाति की बात करते हैं, जिस कांग्रेस पार्टी का सफाया इस चुनाव में हुआ, राज्य में खाता नहीं खुला। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी के साथ सीधा मुकाबला हुआ है, वहां केवल 25 प्रतिशत का हिट रेट हुआ है। 2014, 2019 और 2024 की सीट ले लें, जितनी सीटें तीनों चुनाव में कांग्रेस जीती है, उनको भी आप इकट्ठा कर लो तो वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के 2024 के चुनाव में जो 240 सीट मिली हैं, उस आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही है। कांग्रेस किसी और पर उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांके।
संबंधित खबरें Gwalior-Agra Express Way: ग्वालियर-आगरा का सफर अब 2 घंटे में होगा पूरा- ज्योतिरादित्या सिंधिया Jyotiraditya Scindia हुए नाराज, 10 घंटे तक लिया काम का जायजा, फटकारते बोले, ‘लगाएं जुर्माना, दें रिपोर्ट’