ग्वालियर

COVID-19 : बालों में न आ जाए कोरोना वायरस, इसलिए करवा लिया मुंडन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिनरात जुटे है कर्मवीर

ग्वालियरApr 30, 2020 / 06:19 pm

monu sahu

COVID-19 : बालों में न आ जाए कोरोना वायरस, इसलिए करवा लिया मुंडन

ग्वालियर। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में चंबल संभाग के कर्मवीर भी किसी से पीछे नहीं है। प्रदेश सरकार के साथ ही, प्रशासन, स्वास्थय विभाग और सफाई कर्मचारी की टीम मुस्तैदी के साथ मैदान में डटी हुई हैं और इनकी कार्यशैली सच में काबिले तारीफ है। क्योंकि कोरोना के चलते सभी कर्मचारी हर रोज 12 से 16 घंटे तक की ड्यूटी दे रहे हैं। जिसके चलते वे अपने परिवार व बच्चों से भी दूर है। जिसका कारण है कि वह ड्यूटी के दौरान दिनभर बाहर रहते हैं और कई सेंसिटिव जगहों पर भी जाते हैं। कई बार तो होम आईसोलेट किए गए लोगों से भी मिलना होता है।
देश-विदेश में शहद की आएगी भारी गिरावट, लॉकडाउन का शहद उत्पादकों और मधुमक्खी पर कहर

जिसके चलते वह अपने घरों में अलग कमरों में रहते हैं, वहीं खाते पीते हैं और वहीं से तैयार होकर ऑफिस के लिए निकल जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही अब अपना मुंडन भी करवा लिया। शिवपुरी शहर के कई पुलिसकर्मियों ने अपने बाल कटवाने की यह शुरुआत की है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को जिले के कोलारस थाने के 7 पुलिसकर्मियों ने अपने बालों का मुंडन करा लिया है। पुलिसकर्मियों की मानें तो कोरोना का वायरस बालों में भी चिपक सकता है। वह शरीर के भीतर जा सकता है और कोरोना का वायरस बालों पर 28 घंटे तक रहता है। इसलिए इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपने बाल कटवाने का फैसला किया है।
कोरोना के कर्मवीर : परिवार से दूर रहकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी निभा रहे फर्ज

सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी
पुलिसकमियों ने बताया कि वह इस समय अधिकतर अपनी ड्यूटी पर रह रहे हैं। चूंकि कोरोना से बचाव की कोई दवाई अभी तक नही आई है। ऐसे में खुद की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों ने यह कदम एहतिहात के तौर पर उठाया है।इससे पहले इंदौर शहर के पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचने के लिए सब इंस्पेक्टर (रेडियो) बीएम परिहार, सेंट्रल कोतवाली आरक्षक गणेश धार्मिक व पुलिस मोबाइल ड्राइवर दीपेश सोलंकी ने अपने बाल कटवाने की यह शुरुआत की थी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चार दिन पहले ही थाना फतेहपुर सीकरी (आगरा) के इंस्पेक्टर ने 75 पुलिसकर्मियों के साथ बाल कटवाए थे। इसके बाद अब शिवपुरी जिले के सात पुलिसकर्मियों ने अपने बाल कटवा लिए है।
COVID-19 : बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा

Policemen got shaved,Corona stays in hair for 28 hours
इसलिए सभी ने बाल कटवा लिए
आगरा के फतेहपुर सीकरे में 75 लोगों ने पिछले सप्ताह बाल कटवा लिए थे। उनका कहना था कि कई लोग मुंह पर मास्क लगा रहे हैं और सिर को भी ठक रहे हैं। डाक्टर भी कहते हैं कि कोरोना वायरस सिर के बालों में भी चिपक सकता है। वह सांस के साथ भीतर जा सकता है, इसलिए सभी ने बाल कटवा लिए। बाल कटवाने से सभी सहमत थे। बाल कटवाने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था। यह भी कहा गया कि मुंडन करवाने से पुलिस प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं होता है। जबकि लंबे बाल रखना अनुशासन के खिलाफ है, लेकिन छोटे कराना या मुंडन करवाने में कोई अड़चन नहीं है।
#birthdaycelebration : पुलिस ने घर पहुंचकर गाना गाकर बुजुर्ग मां को बोला हैप्पी बर्थ डे टू यू , आंखों में छलके आंसू

इन पुलिसकर्मियों ने कराया मुंडन
जिन पुलिसकर्मियो ने मुंडन कराया है उनमें एएसआई जितेन्द्र यादव,आरक्षक नरेश दुबे,दिलीप राजावत,नीतू सिंह,ओम सिंह व कुल 7 पुलिसकर्मी शामिल हैं। यहां बता दें कि इन पुलिसकर्मियों से पूर्व कुछ मुस्लिम समाज के लोग भी इसी तरह से अपने बाल कटवा चुके है।

Hindi News / Gwalior / COVID-19 : बालों में न आ जाए कोरोना वायरस, इसलिए करवा लिया मुंडन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.