ग्वालियर

ठीक से मेंटेनेंस न होने से अब हांफ रही हैं पुलिस की गाडिय़ां

शहर और देहात पुलिस पुराने वाहनों के सहारे चल रही है। ज्यादातर थानों के वाहन 7 से 10 साल पुराने हैं, इसलिए ये खस्ताहाल हो रहे हैं। इन वाहनों के सहारे अपराधियों की घेराबंदी…

ग्वालियरOct 10, 2022 / 07:43 pm

रिज़वान खान

ठीक से मेंटेनेंस न होने से अब हांफ रही हैं पुलिस की गाडिय़ां

ग्वालियर. शहर और देहात पुलिस पुराने वाहनों के सहारे चल रही है। ज्यादातर थानों के वाहन 7 से 10 साल पुराने हैं, इसलिए ये खस्ताहाल हो रहे हैं। इन वाहनों के सहारे अपराधियों की घेराबंदी कर रहे पुलिसकर्मी कहते हैं, हैरानी की बात है कि विभाग को हाईटेक करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर थाने पुरानी गाडिय़ों के सहारे काम चला रहे हैं।
शहर और देहात के थानों के सरकारी वाहन हांफ रहे हैं। इन गाडिय़ों को कब बदला जाएगा, फिलहाल इसका कोई प्लान नहीं है। इन वाहनों के सहारे काम चला रहे पुलिसकर्मियों का कहना है, गाडिय़ां 7-8 साल पहले थानों को सौंपी गई थीं, उसके बाद सिर्फ दौड़ती ही रही हैं, उनका मेंटेनेंस सलीके से नहीं हुआ है। इसलिए ज्यादातर गाडिय़ों के पटे, एक्सल, इंजन, क्लच प्लेट के अलावा बॉडी भी खस्ता हो रही है। परेशानी तो तब होती है जब अपराधियों की घेराबंदी का टास्क मिलता है, उस समय सरकारी गाडिय़ां कमजोर साबित होती हैं।
देहात में स्थिति ज्यादा खराब
देहात में वाहनों की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां कच्चे रास्तों और जंगली हिस्सों में गाडिय़ों की आवाजाही रहती है। थाना स्तर पर नए वाहनों की डिमांड भी है।
चालक नहीं, जिसके हाथ वही ड्राइवर
पुलिसकर्मियों का कहना है, थाना मोबाइल की हालत बदतर है। इन वाहनों का मेंटेनेंस भी काम चलाऊ होता है। इसके अलावा सभी वाहनों पर प्रशिक्षित चालक भी नहीं हैं। जिसके हाथ वाहन आता है वही चलाता है। इसलिए भी वाहनों की हालत खराब है।

Hindi News / Gwalior / ठीक से मेंटेनेंस न होने से अब हांफ रही हैं पुलिस की गाडिय़ां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.