जानकारी के अनुसार, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले बदनापुरा गांव में छापामार कार्रवाई की है। मौके से पुलिस को 3 नाबालिग लड़कियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि, पुलिस को मिली तीनों लड़कियों की उम्र महज 10 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। रेड कार्रवाई में लड़कियों के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल, नाबालिग लड़कियों की खरीद – फरोख्त के मामले के संबंध में जांच टीम पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
पालकों की सहमति से लाई गईं बच्चियां- आरोपी
आपको बता दें कि, इलाके में मानव तस्करी की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे गंभीर मानते हुए एडिशनल एसपी, दो सीएसपी, तीन थाना प्रभारियों के दलबल के साथ इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। लड़कियां कहां से आई थी और कहां ले जाने की साजिश रची गई थी, फिलहाल ये अबतक पता नहीं चल सका है। किसी के पास भी कोई दस्तावेज भी नहीं थे। वहीं, गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि, उन्हें उनके पालकों की सहमति से लाया गया था। फिलहाल, पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि, बच्चियों की तस्करी में उनके परिवारों का हाथ है या नहीं।