ग्वालियर

रेत मंडी पर पुलिस का छापा, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

प्रतिबंध के बाद भी सप्लाई हो रही थी रेत, पत्रिका ने किया था खुलासा

ग्वालियरOct 07, 2019 / 12:12 am

Harpal chauhan

रेत मंडी पर पुलिस का छापा, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

ग्वालियर। सरकार के प्रतिबंध के बाद भी ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए शहर में रेत की सप्लाई हो रही थी। झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री में रेत मंडी पर थाटीपुर थाना पुलिस ने दबिश दी तो भगदड़ मच गई। पुलिस को देखकर चालक अपनी-अपनी ट्रॉलियां लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। इसलिए 7 ट्रॉली मंडी से पकड़ी गई, जबकि आठवी रास्ते में पकड़ी। कुल मिलाकर 8 रेत से भरी ट्रॉली पकड़ी गई। ट्राली में भरी रेत की कीमत करीब 2.50 लाख रुपए की बताई जाती है। थाटीपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली झांसी रोड थाने के हवाले की है।
मालूम हो कि पत्रिका ने 3 अक्टूबर को एक्सपोज में खुलासा करते हुए चिंता नहीं करें रेत की ट्रॉली घर तक पहुंच जाएगी के शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें एक रेत कारोबारी का स्टिंग था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी नवनीत भसीन ने ट्रॉली पकडऩे के लिए थाटीपुर टीआइ को जिम्मेदारी सौंपी। एसपी के निर्देश पर टीआइ थाटीपुर शैलेन्द्र भार्गव पुलिस बल लेकर सुबह ५ बजे रेत मंडी पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि रेत से भरी ट्रॉलिंयां मंडी में खड़ी हुई हैं। पुलिस को देखा तो चालक ट्रैक्टर स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन पुलिस उन्हें भागने नहीं दिया। एक-एक कर 7 ट्रॉली पकड़ ली। इससे पहले जब पुलिस रेत मंडी की तरफ आ रही थी, तभी एक ट्रैक्टर ट्राली रास्ते में दिखी। पुलिस को देखकर उसने ट्रैक्टर मोड़ दिया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे रोक लिया। सभी ट्रॉली को झांसी रोड थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
माइनिंग विभाग करेगा कार्रवाई
जब्त हुई ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई माइनिंग विभाग की टीम को करनी है। हालांकि ट्रॉली के चालक इस प्रयास में है कि किसी तरह उनकी ट्रॉली छूट जाए। आगे की कार्रवाई न हो सके। इसलिए सिफारिश करवा रहे हैं।

Hindi News / Gwalior / रेत मंडी पर पुलिस का छापा, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.