मालूम हो कि पत्रिका ने 3 अक्टूबर को एक्सपोज में खुलासा करते हुए चिंता नहीं करें रेत की ट्रॉली घर तक पहुंच जाएगी के शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें एक रेत कारोबारी का स्टिंग था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी नवनीत भसीन ने ट्रॉली पकडऩे के लिए थाटीपुर टीआइ को जिम्मेदारी सौंपी। एसपी के निर्देश पर टीआइ थाटीपुर शैलेन्द्र भार्गव पुलिस बल लेकर सुबह ५ बजे रेत मंडी पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि रेत से भरी ट्रॉलिंयां मंडी में खड़ी हुई हैं। पुलिस को देखा तो चालक ट्रैक्टर स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन पुलिस उन्हें भागने नहीं दिया। एक-एक कर 7 ट्रॉली पकड़ ली। इससे पहले जब पुलिस रेत मंडी की तरफ आ रही थी, तभी एक ट्रैक्टर ट्राली रास्ते में दिखी। पुलिस को देखकर उसने ट्रैक्टर मोड़ दिया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे रोक लिया। सभी ट्रॉली को झांसी रोड थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
माइनिंग विभाग करेगा कार्रवाई
जब्त हुई ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई माइनिंग विभाग की टीम को करनी है। हालांकि ट्रॉली के चालक इस प्रयास में है कि किसी तरह उनकी ट्रॉली छूट जाए। आगे की कार्रवाई न हो सके। इसलिए सिफारिश करवा रहे हैं।
जब्त हुई ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई माइनिंग विभाग की टीम को करनी है। हालांकि ट्रॉली के चालक इस प्रयास में है कि किसी तरह उनकी ट्रॉली छूट जाए। आगे की कार्रवाई न हो सके। इसलिए सिफारिश करवा रहे हैं।