बता दें कि, चोरी की वारदात उपनगर ग्वालियर में सर्राफा दुकान में हुई है। हैरानी की बात ये है कि, चोरी करने आए चोर तलघर के रास्ते फर्श तोड़कर दुकान में घुसे थे। इस बीच हुई तोड़फोड़ की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी। दुकान के भीतर बच्चे के पैरों के निशान मिले हैं जो इस बात को जाहिर करते हैं कि, चोरों के दल में बच्चा भी शामिल था। चोरी का पता सुबह उस समय चला जब दुकानदार ने अपन दुकान खोली। बताया जा रहा है कि, दुकान से 5 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना चोरी हुआ है।
यह भी पढ़ें- नाश्ते के पैसों को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद, बीच सड़क पर चले लाठी-डंडे
चूहे-बिल्ली की आवाज मानकर आगे बढ़ गई पुलिस
खास बात ये है कि, दुकान का फर्श तो़ड़े जाने की आवज बाहर सड़क पर गश्त कर रही पुलिस को भी सुनाई दी थी। खटपट की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर रूके भी थे। लेकिन, वो ये मानकर आगे बढ़ गए कि, शायद ये दुकान में मौजूद किसी चूहे या बिल्ली के होने से उत्पन्न हो रही आवाज है।
यह भी पढ़ें- ‘बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर है ये बेटी, 13500 ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
गल्ला मंडी के गंज इलाके में रहने वाले अभिषेक ने बताया कि, उपनगर ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नाला पुल से सटी सांईनाथ ज्वैलर्स नाम की उनकी दुकान है। रात में उसमें चोरी हुई। दुकान के नीचे तलघर है। उसका रास्ता नाले से सटा है। वहां झाड़ियां और गंदगी रहती है। लोगों की वहां आवाजाही नहीं है। चोर रात में उसी रास्ते से दुकान के ठीक नीचे आए। वहां फर्श खोदा। उसमें करीब डेढ़ फीट का गडढा किया, जिसमें बच्चे के निकलने लायक जगह बनाई। उसमें चोर गैंग का सदस्य दुकान में घुसा। काउंटर में चांदी के जेवर रखे थे। उन्हें डिब्बों से निकाला। ग्राहकों के 25 ग्राम सोने के जेवर भी थे। सब कुछ समेटकर उसी गड्ढे से निकल गए। सुबह उन्होंने दुकान खोली तो डिब्बे बिखरे मिले। चोर करीब 4 लाख की चांदी और 1 लाख का सोना लेकर फरार हुए हैं।