Must See: इतनी सी बात पर दामाद ने कुल्हाड़ी से की सास की हत्या
जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है। कि झांसी के राकेश अग्रवाल और संजय गुप्ता दिल्ली से डिजाइनर जवैलरी लाते थे। 17 जून को दिल्ली जाने वाली जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में सवार हुए। उनके पास दो बैग में 30-30 लाख रुपए थे। ट्रेन के डबरा से गुजरने के बाद चार लोग इनके पास आए और खुद को क्राइम ब्रांच से होने का कहकर पूछताछ करने लगे। कारोबारियों को डराया धमकाया और दोनों बैग जब्त कर निकले गए। कारोबारियों ने इसकी शिकायत झांसी जाआरपी से की थी।
must see: ऑनलाइन ठगी के बाद अपने रुपये बापस पाने के ये हैं तरीके
झांसी पुलिस ने ग्वालियर को दी थी सूचना
सराफा कारोबारियों ने झांसी पुलिस को जानकारी दी। झांसी पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। यहां जीआरपी थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने आरोपियों से 52 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। शेष रकम के लिए पूछताछ जारी है।
Must See: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की पोस्ट वायरल
एसे हुआ खुलासा
एसपी अमित सांघी ने बताया, पुलिस ने झांसी, डबरा व ग्वालियर स्टेशन के सीसीटीवी की जांच की। इसमें साइबर पुलिस का सिपाही अभिषेक, निलंबित सिपाही सतेंद्र और दो अन्य बैग लिए नजर आए। इसके आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मास्टर माइंड अभिषेक सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Must See: अस्पताल की दहलीज पर गर्भवती ने दम तोड़ा