शाम को शादी के लिए देखा लडक़ा थोड़ी देर बाद कमरे में फंदे पर लटकी मिली युवती
जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव के लोग शव को देखकर रो पड़े। जबकि उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और बहनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृतक आरक्षक बृजेश रावत मुरैना जिले की जौरा तहसील के गांव थरा का निवासी था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जबकि उसकी दो बहनें है। वह अपने परिवार में सबका लाड़ला था। बृजेश की सगाई करीब तीन माह पहले रामपुर के पास स्थित एक गांव में हुई थी।
जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव के लोग शव को देखकर रो पड़े। जबकि उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और बहनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृतक आरक्षक बृजेश रावत मुरैना जिले की जौरा तहसील के गांव थरा का निवासी था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जबकि उसकी दो बहनें है। वह अपने परिवार में सबका लाड़ला था। बृजेश की सगाई करीब तीन माह पहले रामपुर के पास स्थित एक गांव में हुई थी।
आरएसएस पर आईएसआई से पैसे लेने के आरोप में दिग्विजय सिंह पर मुकदमा दायर एक ही घर में हुई दोनों भाइयों की सगाई
बृजेश की सगाई जिस लडक़ी से हुई थी,उसकी बड़ी बहन से बृजेश के बड़े भाई संजय की भी सगाई हुई। हालांकि परिवार के लोगों ने दोनों की शादी का अलग-अलग मुहूर्त निकालना चाहा। मगर मुहुर्त अलग-अलग नहीं निकला था। जिसके कारण परिजनों नें दोनों भाइयों की शादी एक साथ सर्दियों में करना तय कर लिया। इसलिए घर में दोनों भाइयों की शादी की तैयारियां चल रही थी।
बृजेश की सगाई जिस लडक़ी से हुई थी,उसकी बड़ी बहन से बृजेश के बड़े भाई संजय की भी सगाई हुई। हालांकि परिवार के लोगों ने दोनों की शादी का अलग-अलग मुहूर्त निकालना चाहा। मगर मुहुर्त अलग-अलग नहीं निकला था। जिसके कारण परिजनों नें दोनों भाइयों की शादी एक साथ सर्दियों में करना तय कर लिया। इसलिए घर में दोनों भाइयों की शादी की तैयारियां चल रही थी।
नाग ने ऐसे लिया नागिन की मौत का बदला, हैरान कर देगी यह स्टोरी, देखें VIDEO
नापाखेड़ली ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने दिया आवेदन
भाजपा नेता रामलखन नापाखेड़ली ने इस मामले को लेकर चंबल रेंज डीआइजी को आवेदन दिया है। जिसमें इस हादसे के लिए सामरसा चौकी प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ताकि आगे किसी पुलिस जवान की इस तरह जान नहीं जा सके। नापाखेड़ली ने इस मामले की बारीकी से जांच कराए जाने की आवश्यकता जताई है।
नापाखेड़ली ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने दिया आवेदन
भाजपा नेता रामलखन नापाखेड़ली ने इस मामले को लेकर चंबल रेंज डीआइजी को आवेदन दिया है। जिसमें इस हादसे के लिए सामरसा चौकी प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ताकि आगे किसी पुलिस जवान की इस तरह जान नहीं जा सके। नापाखेड़ली ने इस मामले की बारीकी से जांच कराए जाने की आवश्यकता जताई है।
DFO कार्यालय ने जारी किया ऐसा पत्र, ये संदेश आगे भेजो तो होगा प्रमोशन और फिर
एसपी श्योपुर नगेन्द्र सिंह : हादसे को घटित करने वाले वाहन वाहन को जल्द ही जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लेंगे। हादसे की जांच करवाई जा रही है। यदि जांच में कुचलने की स्थिति मिलेगी, तो वाहन चालक के खिलाफ 302 की कार्रवाई भी करेंगे।
एसपी श्योपुर नगेन्द्र सिंह : हादसे को घटित करने वाले वाहन वाहन को जल्द ही जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लेंगे। हादसे की जांच करवाई जा रही है। यदि जांच में कुचलने की स्थिति मिलेगी, तो वाहन चालक के खिलाफ 302 की कार्रवाई भी करेंगे।