scriptप्रेमी युगल ने कुएं में कूद दी जान | The lovers had jumped into the well known | Patrika News
जयपुर

प्रेमी युगल ने कुएं में कूद दी जान

मण्डावर थाना इलाके के गढ़हिम्मतसिंह गांव में एक  मंदिर के समीप स्थित करीब डेढ़ सौ फीट गहरे व सूखे कुए में गुरुवार रात एक प्रेमी युगल ने कूदकर इहलीला समाप्त कर ली। 

जयपुरJan 23, 2016 / 03:06 am

afjal

मण्डावर थाना इलाके के गढ़हिम्मतसिंह गांव में एक मंदिर के समीप स्थित करीब डेढ़ सौ फीट गहरे व सूखे कुए में गुरुवार रात एक प्रेमी युगल ने कूदकर इहलीला समाप्त कर ली। 

कुएं में जहरीली गैस होने के कारण करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाले गए। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। 

थाना प्रभारी बी.एल. सेहरा ने बताया कि गढ़हिम्मतसिंह गांव निवासी कृष्णकांत उर्फ हेमू सैनी (18) व गायत्री सैनी (17) गुरुवार रात करीब आठ बजे मंदिर के पास स्थित सूखे कुएं में छलांग लगा दी। इसके बाद किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन युवक जीवित होने के कारण कुएं से उसके कराहने की आवाज आ रही थी। 

युवक की आवाज सुनकर वहां लोग एकत्रित हो गए। युवक महुवा में एक कॉलेज से पॉलिटेक्निक कर रहा था। वहीं किशोरी 10 वीं की छात्रा थी। दोनों एक ही जाति व मोहल्ले में रहते थे। दोनों के पिता ने एक साथ रिपोर्ट दी और बताया कि दोनों गुरुवार शाम करीब 8 बजे एक साथ ही गए थे।

 हालांकि अभी तक पुलिस आत्महत्या के कारण तलाशने में जुटी हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि किशोरी के परिजन उसकी अन्य जगह शादी की बात कर रहे थे। इससे परेशान होकर ही मृतका ने कदम उठाया होगा। 

108 एम्बुलेंस चालक ने दिखाई हिम्मत
जहरीली गैस की आशंका के कारण पुलिस व ग्रामीणों में से कोई भी कुएं में उतरने को तैयार नहीं हुआ। तब एम्बुलेंस 108 के चालक मुकलेश कुमार शर्मा ने हिम्मत दिखाई और कुएं में ऑक्सीजन का सिलेण्डर लगाकर उतरा और दोनों शवों को बाहर निकाल लिया।

युवक की बच सकती थी जान 
लोगों का कहना था कि कुएं में गिरे युवक को अगर समय रहते बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। पुलिस के पास पर्याप्त संसाधनों के अभाव में उसे समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका। 

इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस रात करीब सवा नौ बजे पहुंची तब तक वह जीवित था। कुएं से उसके कराहने की आवाज भी आ रही थी, लेकिन संसाधनों के अभाव में उनको रात करीब ढाई बजे बाहर निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

बुझ गई लालटेन
पुलिस जहरीली गैस की आशंका के कारण कुएं में रस्सी से तीन बार लालटेन डालकर देखा तो वह बुझ रही थी। इसलिए कुएं में कोई उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद महुवा अस्पताल से ऑक्सीजन का सिलेण्डर मंगवाकर करीब रात के ढाई बजे दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।

 एएसपी प्रकाश शर्मा, सीओ सहदेव कविया ने शुक्रवार सुबह गांव पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों से घटना की जानकरी ली। 

दोनों के पास मिले मोबाइल
सीओ ने बताया कि गढहिम्मतसिंह में कुएं में कूदे प्रेमी युगल के पास अलग-अलग मोबाइल फोन मिले हैं। इसमें युवक के मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी थी। 20 व 21 जनवरी को दोनों में जो बात हुई थी। उससे साफ है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का ही है।

Hindi News / Jaipur / प्रेमी युगल ने कुएं में कूद दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो