18 को ग्वालियर आएगी एसपीजी
पीएम मोदी की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसपीजी की टीम 18 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। सुरक्षा दल के मुताबिक पीएम की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा।
किले पर एंट्री बंद, कोड स्कैन से अनुमति
पीएम विजिट की वजह से किले पर घूमने आने वालों की आवाजाही बंद फिलहाल बंद होगी। सिर्फ जरूरी लोगों को किले पर आने दिया जाएगा। उधर सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में मेहमानों के निमंत्रण पत्रों पर बार कोड रहेगा।