ग्वालियर

PM Modi In MP: इस किले पर तीन हेलीपेड बनेंगे, सुरक्षा घेरे में रहेगा 20 किलो मीटर का रास्ता

PM Modi in Gwalior MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को Gwalior में, PM Modi की यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

ग्वालियरOct 17, 2023 / 10:11 am

Sanjana Kumar

,,

PM Modi in Gwalior MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर ग्वालियर आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। किले पर तीन हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि इस बार भी पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। लेकिन उसके अलावा एयरपोर्ट से किले तक 20 किलोमीटर के रास्ते पर दोनों किनारे के मकानों में रहने वालों की जानकारी पुलिस जुटा रही है।

18 को ग्वालियर आएगी एसपीजी
पीएम मोदी की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसपीजी की टीम 18 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। सुरक्षा दल के मुताबिक पीएम की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा।

किले पर एंट्री बंद, कोड स्कैन से अनुमति
पीएम विजिट की वजह से किले पर घूमने आने वालों की आवाजाही बंद फिलहाल बंद होगी। सिर्फ जरूरी लोगों को किले पर आने दिया जाएगा। उधर सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में मेहमानों के निमंत्रण पत्रों पर बार कोड रहेगा।

ये भी पढ़ें : फूलों की बौछारों से होगा स्वागत, रेड कार्पेट पर चलकर महिलाएं करेंगी वोटिंग

ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर उड़ाएं या आतिशबाजी छोड़ें, निर्वाचन विभाग नहीं लगा पाएगा खर्च का हिसाब…

Hindi News / Gwalior / PM Modi In MP: इस किले पर तीन हेलीपेड बनेंगे, सुरक्षा घेरे में रहेगा 20 किलो मीटर का रास्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.