ग्वालियर आ रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। व्यापार मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों के हजारों हितग्राही शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों और आम लोगों के आने की उम्मीद है जिनके लिए मैदान पर पांच डोम तैयार किए गए हैं।
पीएम मोदी राजस्थान के उदयपुर से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। वे विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से वे मेला मैदान रवाना होंगे। मैदान को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि एसपीजी ने रविवार को ही अपने कब्जे में ले लिया था। इधर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पीएम मोदी दोपहर 3 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वे 3.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और शाम 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। करीब ढाई घंटे के दौरे में पीएम मोदी तीन वाहन बदलेंगे। वे विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। एयरपोर्ट से पीएम हेलीकॉप्टर से पंचशील नगर पहुंचेंगे और वहां से बुलेट प्रूफ कार से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे।
पीएम का ग्वालियर दौरा एक नजर में
02 बार रिहर्सल की प्रशासन, पुलिस ने
01 लाख लोगों के आने का है अनुमान
36 ब्लॉक बनाए गए हैं मैदान में
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 4500 अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे।
29 एलइडी के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित होगा।
02 बार रिहर्सल की प्रशासन, पुलिस ने
01 लाख लोगों के आने का है अनुमान
36 ब्लॉक बनाए गए हैं मैदान में
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 4500 अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे।
29 एलइडी के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित होगा।