ग्वालियर

Ayushman Card: ग्वालियर के डेढ़ लाख बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में, पेंशनर कार्ड भी बनेगा

pm jan arogya yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 लाख 50 हजार बुजुर्गों को फायदा मिलेगा, जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा।

ग्वालियरNov 03, 2024 / 09:19 am

Manish Gite

pm jan arogya yojana: ग्वालियर शहर सहित जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pm jan arogya yojana) के तहत 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। शनिवार को जिले में इसकी शुरूआत सबसे पहले वृद्धाश्रम से की गई, लेकिन आयुष्मान भारत योजना का पोर्टल नहीं चलने से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 लाख 50 हजार बुजुर्गों को फायदा मिलेगा, जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे और आशा कार्यकर्ता घर भी जाएंगी। 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड (ayushman card) मिलेगा। इस बार पेंशनर को भी शामिल किया गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल से ऊपर बुजुर्गों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिल रहा है। जिला अस्पताल में किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन समग्र आइडी और आधार नंबर के जरिए जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि पात्र वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड और समग्र आइडी लेकर केंद्र जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। उन्हें मोबाइल भी साथ रखना होगा। उस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि वृद्धाश्रम से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है, लेकिन पोर्टल नहीं चला है।

राशन पर्चीधारियों के बनते थे कार्ड

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड राशन पर्चीधारी व बीपीएल कार्ड धारियों के बनाए जाते थे। नई योजना के तहत 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को शामिल किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / Ayushman Card: ग्वालियर के डेढ़ लाख बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में, पेंशनर कार्ड भी बनेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.