अब इस योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर सोमवार को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट को 20 करोड़ बढ़ाते हुए 60 करोड़ किया गया। बजट बढ़ने से लोग आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
इनका भी बजट बढ़ा
साथ ही साथ शहर से धूल व मिट्टी हनाने और प्रदूषण को कम कर स्वच्छ रखने के लिए 18 करोड़ का बजट रखा गया। यातायात एवं परिवहन विभाग के लिए 10 करोड़ व योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। बैठक में अधीक्षण यंत्री जेपी पारा के नहीं होने से जनकार्य के बजट पर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक में एमआईसी सदस्य व अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’