ग्वालियर

Breaking – एमपी में मैच पर बवाल, बांग्लादेश का विरोध करते पिच खोदने पहुंच गए लोग

Gwalior India Bangladesh match news कई लोग पिच खोदने स्टेडियम तक पहुंच गए।

ग्वालियरOct 02, 2024 / 06:41 pm

deepak deewan

People reached to dig the pitch in Gwalior to protest against Bangladesh match

मध्यप्रदेश में क्रिकेट मैच पर बवाल हो गया है।​ प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित भारत बांग्लादेश टी 20 मैच का विरोध किया जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खिलाफत करते हुए लोग यहां मैच नहीं होने देने की बात पर अड़े हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश से मैच के विरोध में कई लोग पिच खोदने स्टेडियम तक पहुंच गए।
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बांग्लादेश टी 20 मैच पर संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। हिंदूवादी संगठन इस मैच का विरोध कर रहे हैं। हिंदू महासभा ने किसी भी हाल में ग्वालियर में बांग्लादेश को नहीं खेलने देने का ऐलान किया है। बांग्लादेश की टीम जब शहर पहुंची तो महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश वापस जाओ के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें : एमपी में दर्दनाक हादसा, 7 लोग डूबे, सगी बहनें, मामा-भांजा, मौसी-भांजी की मौत से पसरा मातम

इधर हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ता पिच खोदने के लिए स्टेडियम पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि डेढ दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता पिच को खोदने के लिए पहुुंचे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Hindi News / Gwalior / Breaking – एमपी में मैच पर बवाल, बांग्लादेश का विरोध करते पिच खोदने पहुंच गए लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.