ग्वालियर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: 20 हजार में कनाडा का वीजा, गुजरात से ग्वालियर पहुंचे नाइजीरियन

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ग्वालियर दिन भर भटकने के बाद वीजा दिलाने वाला नहीं मिला तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ।

ग्वालियरDec 20, 2024 / 02:38 pm

Astha Awasthi

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: कनाडा भेजने का सपना दिखाकर तीन नाइजीरियन युवकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इन तीनों से वीजा के बदले 20 हजार रुपए लिए गए और ग्वालियर बुलाया गया। रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद जब तीनों वीजा लेने ग्वालियर आए, लेकिन यहां दिनभर भटकने के बाद भी वीजा दिलाने वाला नहीं मिला।
ग्वालियर दिन भर भटकने के बाद वीजा दिलाने वाला नहीं मिला तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। इसके बाद यह पुलिस के पास पहुंचे। इन्होंने पुलिस को बताया, नाइजीरिया से पढ़ाई के लिए अहमदाबाद (गुजरात) आए हैं। अब कनाडा जाना है। इसलिए वीजा हासिल करने की प्रक्रिया ऑनलाइन पता की थी।

ये भी पढ़ें: MP में 27 को किया डिजिटल अरेस्ट, 965 के साथ झांसा देकर ठगी कर चुके साइबर ठग

गूगल से मिला एजेंट का नंबर, ग्वालियर बुलाया

गूगल पर एजेंट का नंबर मिला था। उस पर संपर्क किया तो फोन रिसीव करने वाले ने वीजा दिलाने का वादा किया। शुरुआती कार्रवाई के लिए 20 हजार रुपया मांगा। भरोसा कर उसके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। दो तीन दिन पहले उससे बात की तो उसने ग्वालियर में ऑफिस होना बताया। उससे वीजा लेने के लिए यहां आ गए। लेकिन अब ठग फोन नहीं उठा रहा।

पंजाब का मोबाइल नंबर निकला: पुलिस

एसआई धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया विदेशी युवकों ने दलाल का नंबर भी बताया। ट्रेस करने पर फोन नंबर पंजाब का निकला। इसलिए तीनों को बताया कि ठग ने पैसा लेकर उन्हें पता भी गलत बताया है। अहमदाबाद जाकर उसकी शिंकायत करो।

Hindi News / Gwalior / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: 20 हजार में कनाडा का वीजा, गुजरात से ग्वालियर पहुंचे नाइजीरियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.