नगर के शीतला बाजार में स्थित मां शीतला माता मंदिर पर कोरोना वायरस के चलते ताला डाल दिया गया है। ऐसा 75 साल में पहली बार हुआ है। जब शीतला माता मंदिर पर ताला पड़ा हो। जबकि मां शीतला माता महामारी को भगाती है। ऐसी मान्यता है कि मां शीतला माता की इस नगरी में महामारी प्रवेश ही नही कर सकती क्योंकि 75 साल पहले नगर में भयंकर महामारी फैली हुई थी और उसी समय राजाशाही खाई की खुदाई के दौरान मुस्लिम समुदाय के मीर अज्जू अली खां को शीतला माता की मूर्ति मिली थी। माता की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करते ही महामारी खत्म हो गई थी। तभी से शीतला माता यहां के हजारों लोगों की धार्मिक आस्था का केन्द्र बनी हुई है।