श्योपुर की थोक या खेरिज सब्जी मंडी में जाएं और केवल पाव भर सब्जी लें तो कोई भी सब्जी 10 रुपए पाव से कम नहीं है। हालांकि कुछ सब्जियां एक किलो लेने पर 30 रुपए तक मिल जाएगी, लेकिन अधिकांश सब्जियों के दाम 40 रुपए प्रति किलो से ज्यादा ही है। यही नहीं अमूमन 60 से 80 रुपए किलो तक मिलने वाला अदरक भी इस बार 120 से 160 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। जिसके कारण आमजन की जेब और गृहणियों का रसोई बजट गड़बड़ाया हुआ है।
फलों के दाम भी अपेक्षानुरूप ज्यादा
इस बार फलों के दाम भी अपेक्षानुरूप ज्यादा है। स्थिति ये है कि सेब जहां 60 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, वहीं केले तो इस बार 30 रुपए प्रति किलो से नीचे ही नहीं आए हैं। वहीं अनार भी 60 से 80 रुपए किलो के भाव में मिल रहा है।
सब्जी भाव
प्याज 60
टमाटर 60
फूलगोभी 80
पत्ता गोभी 40
भिंडी 80
आलू 30
कद्दू 30
तोरई 30