ग्वालियर। निगम अब संपत्तिकर जमा न करने वाले बड़े बकायदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगा, इसके निर्देश निगमायुक्त अनय द्विवेदी ने सोमवार को जारी किए। साथ ही 22 लोगों जिन पर करीब दो करोड़ रुपए का कर बकाया है की सूची भी जारी की है। एेसे बकायदारों के खिलाफ वार्ड स्तर पर कुर्की की जाएगी। यह भी पढ़ें-ये क्या, महापौर के आदेश को भी दिखा दिया ठेंगा ये हैं शहर के बड़े बकायदार (वार्ड-44) दिलीप कुकरेजा 22 लाख, पंजाब सिंह गुर्जर 8 लाख, लक्ष्मणदास वैश्य 2.51 लाख, महिपत राव 2.10 लाख, (वार्ड-18) -ऋषिकुल स्कूल पर 5 लाख, कौशल विद्यापीठ पर 5 लाख, सन्धु ट्रांसपोर्ट पर 4 लाख, (वार्ड-20) शांती देवी शर्मा पर 9 लाख, (वार्ड-58) निसार हुसैन 6.37 लाख, महादेविया एज्युकेशन 3.87 लाख, इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन 24.28 लाख, वेणु दुबे पर 94 हजार, (वार्ड-17) होटल सफ ारी स्टेशन बजरिया पर 7 लाख, (वार्ड-12) अशोक सिंह मण्डेलिया पर 1.33 लाख, (वार्ड-21) झवर स्टेट पर 22 लाख, ग्वालियर इण्डस्ट्रीज पर 10 लाख, एमपीआई पर 2.50 लाख (वार्ड-63) जय सिंह जाधव पर 30 लाख, पुरानी छावनी अंतर्गत स्वदेश गुप्ता 18 लाख, कृष्णा होटल पड़ाव पर 7 लाख और भारतभूषण भार्गव, चन्द्रमोहन नागौरी के नाम शामिल हैं।