ग्वालियर

NHAI ने दी मंजूरी, चंबल नदी में पानी लाने के लिए हाइवे पर होगी खुदाई

NHAI: निगम एनएचएआइ के खाते में 16.57 करोड़ रुपए की राशि लाइसेंस शुल्क और 3.95 करोड़ रुपए की राशि बैंक गारंटी के रूप में जमा करेगा।

ग्वालियरNov 28, 2024 / 10:47 am

Astha Awasthi

NHAI

NHAI: ग्वालियर में चंबल नदी से पानी लाने के लिए नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) ने हाइवे के किनारे खुदाई करने के लिए मंजूरी दे दी है। निगमायुक्त ने बताया, एनएचएआइ ने एनएच-44 आगरा-ग्वालियर खंड मुरैना के देवरी से ग्वालियर बायपास रायरू तक 38 किमी लंबाई में हाइवे के किनारे खुदाई के लिए बगल से पाइप लाइन डालने की मंजूरी निगम को दे दी है।
निगम एनएचएआइ के खाते में 16.57 करोड़ रुपए की राशि लाइसेंस शुल्क और 3.95 करोड़ रुपए की राशि बैंक गारंटी के रूप में जमा करेगा। पाइपलाइन डालने के बाद हाइवे की मरमत का काम भी कंपनी को ही करना होगा।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से चंबल नदी से प्रतिदिन 150 एमएलडी पानी लिया जाएगा, जिसमें से 60 एमएलडी पानी मुरैना जिले को दिया जाएगा। इसके लिए मुरैना में देवरी के पास इंटकवेल तैयार किया है और बाकी 90 एमएलडी पानी ग्वालियर को चंबल नदी से और 60 एमएलडी पानी कोतवाल बांध से मिलना है।

पानी लाने के लिए 458 करोड़ रुपये का ठेका

बता दें कि शहरवासियों की 2055 वर्ष तक प्यास बुझाने के लिए चंबल नदी से पानी लाने के लिए 458 करोड़ रुपये का ठेका कंपनी को दिया जा चुका हैं और कंपनी एनओसी मिलने का इंतजार कर रही थी। इससे पूर्व सितंबर माह में पुरातत्व विभाग ने नूराबाद के पास क्वारी नदी पर 6.40 मीटर चौड़ा पुल तैयार करने की भी मंजूरी दी थी।

ये भी जानिए

-चंबल से पानी लाने का ठेका लेने वाली कंपनी ग्वालियर तक पानी लाने के लिए आगरा-ग्वालियर हाइवे पर सर्विस लाइन को खोदने के साथ ही डक्ट भी बनाएगी, जिससे वाहनों से पाइप लाइन को नुकसान न पहुंचे।
-पाइपलाइन डालने के बाद हाइवे की मरमत का काम भी पाइपलाइन डालने वाली कंपनी करेगी।

Hindi News / Gwalior / NHAI ने दी मंजूरी, चंबल नदी में पानी लाने के लिए हाइवे पर होगी खुदाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.