इन आयोजन स्थलों के संचालकों को पुलिस ने समझा दिया है पार्टी रात 12 बजे तक चला सकते हो, लेकिन साउंड सिस्टम (डीजे) रात 10 बजे बंद कर देना। उसके बाद साउंड बजा तो नप जाओगे। इसके अलावा हथियार लेकर और नशे में घूमने वाले भी रडार पर रहेंगे।
इस तरह रहेगी सुरक्षा
-होटल, रिसार्ट, ढाबा संचालकों को प्राइवेट सिक्योरिटी की सुरक्षा रखना होगी। -दो पहिया वाहन पर तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। -चार पहिया वाहनों की चैकिंग होगी। -नए साल का जश्न मनाने की आड़ में हरकत नहीं चलेगी। 31 दिसंबर की शाम से फोर्स फील्ड में तैनात होगा। हथियारों का प्रदर्शन, नशे में हुडदंग और वाहन चलाने वालों पर सत कार्रवाई होगी।- धर्मवीर सिंह यादव एसपी ग्वालियर