ग्वालियर

न्यू ईयर पार्टी में रात 10 बजे बंद करना होगा डीजे, नहीं तो नपोगे…

New Year Party 2025: संचालकों को पुलिस ने समझा दिया है पार्टी रात 12 बजे तक चला सकते हो, लेकिन साउंड सिस्टम रात 10 बजे बंद कर देना…..

ग्वालियरDec 30, 2024 / 02:36 pm

Astha Awasthi

New Year Party 2025: नए साल में कुछ घंटे बचे हैं, नए साल की अगवानी करने के लिए शहर में भी जश्न मनेगा। इसमें कोई खलल नहीं डाले इसलिए पुलिस ने तैयारी की है। शहर के लगभग सभी रिसार्ट, होटल और ढाबों पर नए साल का जश्न मनाने वाले पहुंचेगे।
इन आयोजन स्थलों के संचालकों को पुलिस ने समझा दिया है पार्टी रात 12 बजे तक चला सकते हो, लेकिन साउंड सिस्टम (डीजे) रात 10 बजे बंद कर देना। उसके बाद साउंड बजा तो नप जाओगे। इसके अलावा हथियार लेकर और नशे में घूमने वाले भी रडार पर रहेंगे।

इस तरह रहेगी सुरक्षा

-होटल, रिसार्ट, ढाबा संचालकों को प्राइवेट सिक्योरिटी की सुरक्षा रखना होगी।

-दो पहिया वाहन पर तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

-चार पहिया वाहनों की चैकिंग होगी।
-नए साल का जश्न मनाने की आड़ में हरकत नहीं चलेगी। 31 दिसंबर की शाम से फोर्स फील्ड में तैनात होगा। हथियारों का प्रदर्शन, नशे में हुडदंग और वाहन चलाने वालों पर सत कार्रवाई होगी।- धर्मवीर सिंह यादव एसपी ग्वालियर

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर से नए नियम, 10 सेक्टरों में मिलेगी मनचाही पोस्टिंग


हथियार की हनक पहुंचाएगी हवालात

रिसोर्ट, होटल और ढाबा संचालकों को पुलिस ने समझाया है हथियार लेकर आने वालों को एंट्री नहीं दें। अगर कोई हथियार लेकर जबरिया घुसने की कोशिश करता है तो पुलिस को बुलाएं। इसके अलावा लाइसेंसी शस्त्र धारक का हथियार उसके अलावा दूसरे के पास मिला तो शस्त्रलाइसेंस निरस्त होगा और आर्स एक्ट का केस दर्ज होगा।

100 से ज्यादा चैकिंग पॉइंट, 1500 जवान

31 दिसंबर की शाम को पुलिस सारा काम छोड़कर सड़क पर उतरेगी। शहर के अंदर से लेकर बाहरी रास्तों पर आने जाने वालों की चैकिंग के लिए 100 से ज्यादा चैकिंग प्वाइंट रहेंगे। सुरक्षा में करीब 1500 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / न्यू ईयर पार्टी में रात 10 बजे बंद करना होगा डीजे, नहीं तो नपोगे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.