ग्वालियर

Rain Alert : कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert : पांचवां पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी को आ रहा है, जिससे ग्वालियर-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे दिन में सर्दी का सितम बढ़ेगा। यहां जानें एमपी के मौसम का हाल…

ग्वालियरJan 14, 2025 / 08:23 am

Avantika Pandey

Rain Alert

Rain Alert : जम्मू कश्मीर में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से शहर का मौसम प्रभावित हो गया है। इस महीने चार पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुके हैं। पांचवां 15 जनवरी को आ रहा है, जिससे ग्वालियर-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी(Rain Alert) के आसार हैं। इससे दिन में सर्दी का सितम बढ़ेगा, लेकिन रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज होगा। मध्यम से घना कोहरा छाने की भी संभावना है।
सोमवार को सुबह 9 बजे तक मध्यम कोहरा छाया रहा। इससे तेज धूप नहीं निकल सकी और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे दिन में सर्दी का अहसास रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। तापमान सामान्य से ऊपर रहने पर चुभन कम रही। इस बार के सीजन में अब तक शीतलहर नहीं चली है, क्योंकि तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है।

सीजन में दो कोल्ड हुए दर्ज

20 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच अंचल में कड़ाके की सर्दी(Rain Alert) रहती है। अंचल कोल्ड डे, सीवियर कोल्ड डे व शीतलहर व सीवियर शीतलहर की चपेट में रहता है। ग्वालियर में सिर्फ दो कोल्ड दर्ज हुए हैं। शीतलहर का अहसास नहीं हुआ है, क्योंकि तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है।

इन सिस्टम की वजह से बदलेगा मौसम

  • उत्तर बांग्लादेश के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इससे बंगाल की खाड़ी से भी हवा में नमी आएगी। 15 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर अरब सागर से नमी आना शुरू हो जाएगी।
  • समुद्र तल से 12.5 किलोमीटर ऊपर 118 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जेट स्ट्रीम हवा चल रही है।
  • इन सभी सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तरी हवा चलने की संभावना नहीं है। दिन में कोहरा छाने की वजह से सर्दी रहेगी।

पातालकोट छह और श्रीधाम पांच घंटे की देरी से आई

कोहरे के चलते इन दिनों लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों से आ रही हैं। सोमवार को दिल्ली से आने वाली पातालकोट 6 घंटे, श्री धाम 5 घंटे, तेलंगाना 1.50 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से आई। वहीं नादेड़ से चलकर अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस 12 घटे की देरी से आई।

Hindi News / Gwalior / Rain Alert : कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.