ग्वालियर

Gwalior Airport Terminal: एमपी का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू, पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात

Largest Airport Terminal of MP Inaugurated By PM: एम नरेंद्र मोदी (pm modi) ने देशभर में 16 नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया। इन नए एयरपोर्ट टर्मिनल में MP को भी दो नए टर्मिनल की सौगात मिली है। जिनमें एमपी का सबसे बड़ा एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल भी शामिल है…

ग्वालियरMar 10, 2024 / 01:25 pm

Sanjana Kumar

Largest Airport Terminal of MP Inaugurated By PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 16 नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया। इन नए एयरपोर्ट टर्मिनल में एमपी को भी दो नए टर्मिनल की सौगात मिली है। ये दो नए एयरपोर्ट टर्मिनल ग्वालियर और जबलपुर को मिले हैं। बता दें कि ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata vijayaraje airport) का ये नया टर्मिनल (New Terminal) प्रदेश का सबसे बड़ा टर्मिनल (Largest Terminal of MP) है। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव (mp cm mohan yadav) ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के नेतृत्‍व में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर इस नए एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण, समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का नया कीर्तिमान है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

बता देे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्च्युअली राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट (Rajmata Vijaya Raje Scindia Airport new Terminal) के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल (governor mangubhai patel) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(cm mohan yadav) ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(jyotiraditya scindia), तुलसी सिलावट(Tuslsi silavar), विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh tomar) के साथ ही अन्य भाजपा नेता (BJP Leaders), गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

ग्वालियर के नए एयरपोर्ट की खासियत है कि ये भारत के सिविल एविएशन (civil aviation of india) के 75 वर्ष के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला टर्मिनल है। 16 अक्टूबर 2022 को देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका इनोग्रेशन किया। 16 एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 16 से 18 हजार करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए।

ग्वालियर का एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसमें इतिहास भी है और संस्कृति भी। ग्वालियर की कला की झलक इस एयरपोर्ट पर नजर आती है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

इस अवसर पर एमपी के सीएम मोहन यादव (mp cm mohan yadav) ने कहा…’यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्‍व में श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर इस नये विमानतल का लोकार्पण, समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का नया कीर्तिमान है।’

ये भी पढ़ें: MP Congress Candidate list: कांग्रेस को सीईसी के निर्देश सहमति से तय करके लाए सिंगल नाम, कल कर सकती है ऐलान

Hindi News / Gwalior / Gwalior Airport Terminal: एमपी का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू, पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.