इन रूटों पर बनेंगी सड़कें
-शहर में चौहान प्याऊ से हरनामपुरा बतरिया मेहरा होते हुए डीबी सिटी रोड तक फोरलेन मार्ग 2.50 किमी. तक 525 लाख, खेरिया सातंउ से चैतराम के पुरा तक रोड 1.20 किमी तक 240 लाख, ग्राम बडे़रा प्रतीक्षालय से बडे़रा गांव से होते हुए कछौआ तक रोड 4 किमी तक 320 लाख, वीरपुर बांध, गिरवाई बांध, हनुमान बांध इन तीनों बांधों को जोड़ने के लिए रिंग रोड 6 किमी. 1500 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।-वहीं शिंदे की छावनी से मानसिक आरोग्यशाला तक 2.50 किमी तक 750 लाख, दुर्गादास राठौड़ चौराहे से सागर ताल चौराहे व सागर ताल चौराहे से बहोड़ापुर चौराहे तक 5.50 किमी तक 1527 लाख, ग्राम गुनाहा से रावत बनवारी तक रोड 1.80 किमी तक 144 लाख, इंडस्ट्रियल एरिया करैरा में नेशनल हाईवे से इंडस्ट्रीयल एरिया श्योपुर पहुंच मार्ग 3.50 किमी तक 700 लाख, गांधी रोड व्हाइट टापिंग का कार्य 4.20 किमी. तक 1356 लाख स्वीकृत हुए हैं।
-झांसी रोड से विक्की फैक्ट्री मार्ग व्हाइट टापिंग का कार्य 4.50 किमी. तक 1649 लाख, न्यू कलेक्ट्रेट तिराहा से अलापुर तिराहा वाया टापिंग का कार्य 2.70 किमी. तक 861 लाख और महलगांव और हरिशंकरपुरम के बीच सीआरईएफ योजना अंतर्गत स्वीकृत रेलवे अंडर पास निर्माण कार्य के लिए भू अर्जन एवं यूटिलिटी शिटिंग का कार्य 496 लाख रुपए में स्वीकृत हुआ है।