ग्वालियर

दिसंबर में एमपी से राजस्थान तक दौड़ेंगी ट्रेन, 164 किलोमीटर की बन रही नई लाइन

New Railway line:तीसरी लाइन को शुरू करने का मुय उद्देश्य इस रूट से निकलने वाली मालगाडिय़ों के साथ अन्य ट्रेनों को निकालना है…..

ग्वालियरOct 08, 2024 / 11:20 am

Astha Awasthi

New Railway line

New Railway line: झांसी मंडल के झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी लाइन का काम अब दिखने लगा है। झांसी से धौलपुर तक 164 किलोमीटर का मार्ग है। इसमें हेतमपुर से धौलपुर के बीच 13 किलोमीटर और ग्वालियर से आंतरी के बीच 20 किलोमीटर के सफर पर काम चल रहा है।
इसके अलावा 117 किलोमीटर पर ट्रेनें निकलना शुरू हो गई हैं। रेलवे के लिए चंबल पुल होते हुए धौलपुर तक तीसरी लाइन का काम काफी कठिन रहा। यहां चंबल नदी पर नया पुल बनाया गया। हेतमपुर से धौलपुर के बीच 13 किलोमीटर के क्षेत्र में से 9 किलोमीटर का 21 जून को रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया था।

इसके बाद से अब बचे चार किलोमीटर क्षेत्र में भी काम तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों की माने तो दीपावली से पहले इस चार किलोमीटर से भी ट्रेनें निकलना शुरू हो जाएंगी। इसमें सीआरएस के निरीक्षण करने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इन दिनों इस रूट को तीसरी लाइन से जोडऩे का काम किया जा रहा है।
तीसरी लाइन को शुरू करने का मुय उद्देश्य इस रूट से निकलने वाली मालगाडिय़ों के साथ अन्य ट्रेनों को निकालना है। अभी तक दो लाइन होने से ट्रेनें आ जा रही हैं। झांसी से धौलपुर के बीच दिसंबर में काम पूरा हो जाएगा।

धौलपुर में पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नई हुई शुरू

धौलपुर स्टेशन पर वर्षों पुरानी बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को तोड़कर नया रूप दिया गया है। तीसरी लाइन के लिए इसी ऑफिस को तोड़कर जगह को निकाला गया है। धौलपुर स्टेशन पर काम पूरा होते ही ग्वालियर से धौलपुर तक तीसरी लाइन से सीधे ट्रेनें जुड़ जाएगी।

बारिश के चलते काम हुआ प्रभावित

बारिश के चलते काफी काम प्रभावित हो गया था। जिसमें चंबल पुल के आसपास ज्यादा परेशानी आई। इसके अलावा ग्वालियर से आंतरी के बीच संदलपुर की पहाड़ियों को काटकर समतल बनाने में भी बारिश से काफी परेशानी आई है। लेकिन यह काम अब तीन महीने में पूरा हो जाएगा।

दीपावली से पहले शुरू हो सकता है रूट

तीसरी लाइन के लिए हेतमपुर से धौलपुर के बीच 13 में से 4 किलोमीटर पर इन दिनों काम चल रहा है। इस रूट से दीपावली से पहले ट्रेनें निकलने लगेंगी। धौलपुर में पुरानी बिल्डिंग को तोडकऱ नया बनाया गया है।- एसके मिश्रा, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, रेल विकास निगम

Hindi News / Gwalior / दिसंबर में एमपी से राजस्थान तक दौड़ेंगी ट्रेन, 164 किलोमीटर की बन रही नई लाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.