पत्रिका से बातचीत में पूर्व न्यायमूर्ति एनके मोदी ने कहा कि वह वर्तमान पुजारियों के काम से संतुष्ट नहीं है, इसलिए अब नई भर्ती के लिए सूचना पटल पर आवेदन मांगा गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने भी पुजारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं उनसे जानकारी मांगी गई है। इसमें उनकी शिक्षा, कोई आपराधिक प्रकरण तो दर्ज नहीं है, कब से मंदिर में काम कर रहे हैं आदि जानकारी मांगी गई है।
8 पुजारियों को दिए थे निर्देश
श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास की नवीन कार्यकारिणी की बैठक गत 15 जुलाई को संपन्न हुई थी। मंदिर के 8 पुजारियों के साथ हुई बैठक में न्यास अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति एनके मोदी ने पुजारियों को निर्देश दिए थे कि कोई भी पुजारी मंदिर में मोबाइल लेकर नहीं आए और न ही पूजा-पाठ के दौरान मोबाइल का उपयोग करे। इसके बाद पुजारियों ने मंदिर में मोबाइल का उपयोग बंद कर दिया।