17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत सफल, 7 अप्रैल से शुरू होगी उड़ान

Mp new: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से समर शेड्यूल में ग्वालियर- अहमदाबाद की फ्लाइट चलाने की मंजूरी मिल गई है।

2 min read
Google source verification
flight

flight

Mp new: मध्यप्रदेश में रहने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से समर शेड्यूल में ग्वालियर- अहमदाबाद की फ्लाइट चलाने की मंजूरी मिल गई है। अकासा कंपनी की यह फ्लाइट 7 अप्रेल से दोपहर 12.40 बजे ग्वालियर आकर दोपहर 1.20 बजे वापस अहमदाबाद जाएगी। यह समय अभी 30 जून तक के लिए जारी किया गया है। ग्वालियर के लिए अभी तीन शहर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट आ जा रही है।

हैदराबाद की फ्लाइट को मंजूरी नहीं

वहीं दो महीने से अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइट बंद कर दी गई थी। इसके पीछे कारण यह था कि इस फ्लाइट को यात्री काफी कम मिल रहे थे। वहीं समर शेड्यूल में हैदराबाद की फ्लाइट को मंजूरी नहीं मिली है।

वहीं पिछले काफी दिनों से बेंगलुरु के यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ एक नई फ्लाइट चलाने को लेकर भी एयरपोर्ट प्रबंधन और कंपनियों द्वारा बातचीत चल रही थी, लेकिन इस समर शेड्यूल में अहमदाबाद की एक ही फ्लाइट बढ़ी है। अहमदाबाद फ्लाइट चलाने को लेकर पत्रिका ने 23 मार्च को खबर अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा अगले महीने होगी शुरू प्रकाशित की थी।

ये भी पढ़ें: '4 घंटे से तमाशा चल रहा, CM मोहन यादव को बताऊंगा… हाईकोर्ट में बोला वकील

लंबे समय से कर रहे थे प्रयास

जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री हैं। उन्होंने इस फ्लाइट को शुरू कराने के लिए लंबे समय से प्रयास किए। पहले नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्वालियर की हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए थे। वहीं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार भी उन्होंने शासन-प्रशासन से कई बार बातचीत की और आकासा एयर को इस रूट पर फ्लाइट शुरू करने के लिए प्रेरित किया।