(प्रतिकात्मक फोटो) ग्वालियर। देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट (नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) के प्रथम फेज का आयोजन रविवार को हुआ। इस दौरान ग्वालियर के 11 सेंटर्स पर कुल 7,148 विद्यार्थी शामिल हुए। विशेषज्ञों व छात्रों के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में फिजिक्स टफ रहा। यह रह सकता है कटऑफ जानकारों के अनुसार 720 अंक के इस पेपर में कटऑफ 67 से 70 परसेंट रहने की संभावना है। वहीं अब दूसरे फेज की परीक्षा 24 जुलाई को होगी। इसमें केवल वे ही छात्र होंगे, जिन्होंने एआईपीएमटी एग्जाम के लिए पंजीयन नहीं किया था। दोनों फेज का ज्वाइंट रिजल्ट 17 अगस्त को घोषित किया होगा। इसमें ऑल इंडिया रैंक और स्टेट रैंक निकाली जाएंगी। इनके आधार पर राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश के स्तर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। एनसीईआरटी की बुक से 9 प्रश्न इसमें 11वीं के 22 और 12वीं के 23 प्रश्न थे। एनसीईआरटी की बुक से 9 प्रश्न पूछे गए जबकि 5 प्रश्न एप्लिकेशन बैस्ड थे, इसके कारण छात्रों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। फिजिक्स का हिस्सा कठिन भौतिक के प्रश्नों में भी 11वीं के 23 और 12वीं के 22 प्रश्न शामिल थे। परीक्षार्थियों के लिए फिजिक्स का हिस्सा कठिन रहा। प्रश्नों की भाषा और गणना ने विद्यार्थियों को परेशान किया। छात्रों को कुछ प्रश्न के उत्तर में संशय रहा। बायोलॉजी सबसे आसान बायोलॉजी में 90 में से 80 प्रश्न एनसीईआरटी किताब में से थे। साथ ही 10 प्रश्न सूचना आधारित थे। बायोलॉजी छात्रों के लिए आसान रहा।