ग्वालियर। चैत्र में पडऩे वाली नवरात्रि इस बार आठरात्रि होंगी। जी हां यही सच है क्योकिं इस बार की नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 8 दिनों की होने वाली हैं। नवरात्रि ८ अप्रेल से शुरू होंगी और15 अप्रेल को रामनवमी के साथ समाप्त होंगी। इस बार शक्ति की उपासना का पर्व 9 दिन की बजाय 8 दिन का रहेगा। ऐसा चतुर्थी और पंचमी तिथि के एक होने से होगा। इस दिन से ही हिन्दू नववर्ष भी प्रारंभ होगा और विक्रम संवत 2073 की शुरुआत हो जाएगी। इसे गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाएगा। पुष्य नक्षत्र में मनेगी नवमी ज्योतिषाचार्य पं.नरेन्द्रनाथ पांडेय के मुताबिक इस बार नवरात्र 8 दिन की रहेगी। 10 अप्रैल को सुबह 10.40 बजे से चतुर्थी तिथि लगेगी, जो 11 अप्रैल को सुबह 7.50 बजे तक रहेगी। इसी दिन सुबह 7.51 बजे से पंचमी तिथि लग जाएगी, जो शाम 6 बजे तक रहेगी। इस तरह से चतुर्थी और पंचमी तिथि एक ही दिन होने से नवरात्र आठ दिन के ही रहेंगे। नवरात्र की शुरुआत मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की उपासना के साथ होगी। वहीं 15 अपै्रल के दिन रामनवमी पुष्य नक्षत्र में मनाई जाएगी। होंगे कई शुभ योग 8 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इसमेंं मां की आराधना से सिद्धियां प्राप्त होंगी और सभी कार्यों के लिए यह शुभ रहेगा। 11 अपै्रल को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग रहेगा, जो शुभ फलदायी माना गया है। 14 को दोपहर से 15 अप्रैल रामनवमी को दोपहर बाद तक पुष्य नक्षत्र के साथ गुरु पुष्य योग बनेगा, जो खरीदारी के लिए उत्तम है। दौलतगंज में लगेंगे भगवा ध्वज नवसंवत्सर के मौके पर अखिल भारत हिन्दू महासभा 7 अप्रैल को दौलतगंज की सभी दुकानों पर भगवा ध्वज लगाएगी। नवसंवत्सर के आगमन पर वार्ड 44 के पार्षद बाबूलाल चौरसिया के नेतृत्व में भगवा ध्वज लगाने के साथ-साथ आतिशबाजी भी की जाएगी।